
Mohammed Rizwan (Photo Source- Getty Images)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और यही वजह है कि वो सुपर 8 में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। पाकिस्तान को USA के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम को भारत ने भी मात दी थी।
हालांकि पाकिस्तान ने अपने अगले दो मुकाबले जीते थे लेकिन टीम सुपर 8 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। कई पूर्व खिलाड़ियों ने और फैंस ने पाकिस्तान टीम की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की थी। पाकिस्तान टीम की आलोचना को लेकर अब विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपना पक्ष रखा है। रिजवान के मुताबिक खिलाड़ी उम्मीदों पर टिक ना सके और उनकी आलोचना होना बिल्कुल सही चीज है।
एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘टीम जो आलोचना झेल रही है वो बिल्कुल सही है। हम लोग उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए और इसी वजह से हमें यह आलोचना झेलनी चाहिए। जो खिलाड़ी आलोचना नहीं झेल सकते हैं वो कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं।’
हम अपने टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन से निराश हैं: मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान के मुताबिक सभी खिलाड़ी अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रदर्शन से नाराज हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस हार के पीछे कई फैक्टर हैं और खिलाड़ियों को जो भूमिका दी गई थी उसे वो अच्छी तरह से निभाने में नाकाम रहे।
मोहम्मद रिजवान ने आगे कहा कि, ‘सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी निराश हैं। इस हार के पीछे कई कारण है। जब टीम हारती है तो यह कहना बिल्कुल भी सही नहीं है कि उन्होंने गेंदबाजी या बल्लेबाजी सही की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने अपना काम काफी अच्छी तरह से निभाया। यह फैसला लेना की टीम में किस रहना चाहिए और किसे नहीं रहना चाहिए इसका पूरा हक अध्यक्ष के पास है।’
फिलहाल कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी इस समय खेले जा रहे लंका प्रीमियर लीग 2024 में भाग ले रहे हैं जबकि बाकी खिलाड़ियों को बचें हुए फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलते हुए देखा जाएगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

