
Suryakumar Yadav (Pic SOurce-X)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ICC ने T20I की नई रैंकिंग जारी की है। इस बार की रैंकिंग में काफी ज्यादा उलटफेर देखने को मिला है। पिछले काफी समय से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज भारत के सूर्यकुमार यादव अब लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट, पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
आईसीसी की ओर से टी-20 की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस बार एक साथ 4 स्थानों की छलांग मारी है। अब ट्रेविस हेड की रेटिंग 844 की हो गई है। ट्रेविस हेड अभी कुछ वक्त पहले तक टॉप 10 में भी नहीं थे, लेकिन अब वे टॉप पर पहुंच गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर चले गए हैं।
सूर्यकुमार यादव के अलावा इन बल्लेबाजों को भी हुआ T20I रैंकिंग में नुकसान
सूर्या की रेटिंग इस वक्त 842 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच केवल दो ही रेटिंग प्वाइंट्स का अंतर है। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव को फिर से नंबर एक पर पहुंचना है तो उन्हने आने वाले मैचों में एक बड़ी पारी खेलनी होगी।
केवल सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ इंग्लैंड के फिल साल्ट को एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग अब 816 है। पाकिस्तान के बाबर आजम भी एक स्थान नीचे आए हैं। वे 755 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान अब 746 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उन्हें भी एक स्थान नीचे आना पड़ा है।
इस बीच, ओमान (36 में से 67*, 3 ओवर में 3/19) और स्कॉटलैंड (29 में से 59) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस थोड़े समय के लिए नंबर एक पर रहने के बाद तीन स्थान नीचे गिर गए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के अभियान के दौरान तीन पारियों में छह विकेट लेने के बाद श्रीलंका T20I कप्तान वानिंदु हसरंगा ने एक बार फिर टॉप पर पहुंच गए हैं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

