
Virat Kohli (Photo Source: X)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेला गया रणजी मैच काफी चर्चा में रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि रणजी ट्रॉफी में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद खेल रहे थे और उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लगी थी।
इसी बीच कुछ फैंस कोहली को मिलने के लिए बीच मैच में ही मैदान पर कूद गए। जानकर हैरानी होगी कि एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन फैंस मैदान पर पहुंच गए। कोहली दिल्ली की तरफ से खेल रहे थे और इस घटना को लेकर दिल्ली के ऑल राउंडर शिवम शर्मा ने बताया कि जब तीन फैंस कोहली के पास पहुंचे तो उन्होंने सिक्युरिटी गार्ड से क्या कहा।
कोहली ने कहा- फैंस को कोई भी नहीं मारेगा
उन्होंने बताया कि स्टार क्रिकेटर ने सुरक्षाकर्मियों से उन फैंस के साथ कोई सख्त कदम, यानि मारपीट करने के लिए मना किया। साथ ही शिवम शर्मा ने बताया कि यह गलत भी था क्योंकि बात कोहली की सुरक्षा की थी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के माध्यम से कहा-
“यह विराट भैया का क्रेज है जिसके कारण ऐसा हुआ। हालांकि, ऐसा नहीं होना चाहिए था। कोई भी कुछ भी लेकर आ सकता था। विराट भैया ने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि ‘किसी को मारना मत।”
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटेंगे कोहली
रणजी ट्रॉफी में खेलने के बाद अब विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटेंगे। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
इसके बाद “मेन इन ब्लू” दुबई रवाना होंगे, जहां वे चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलेंगे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का समर्थन दिया है। वहीं, कोहली भी चाहेंगे की वह अपने फॉर्म में वापसी कर टीम के लिए वापस से वहीं कारनामा करें जो वह करते आए हैं।