
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार, 12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में एक और लो स्कोरिंग मैच में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) को हराकर टीम इंडिया के सुपर 8 में पहुंचने के बाद राहत की सांस ली। रोहित ने बताया कि टीम को सुपर 8 में पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और टीम के न्यूयॉर्क की मुश्किल परिस्थिति में खेलने में क्या दिक्कत हुई।
भारत बनाम USA मैच के बाद रोहित ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, ”हमें मालूम था कि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा। जिस तरह से हमने अपना धैर्य बनाए रखा और साझेदारी की, वो काबिल-ए-तारीफ है। सूर्या और दुबे को परिपक्वता दिखाने और हमें जीत दिलाने का श्रेय जाता है। सूर्या का गेम अलग है।
अनुभवी खिलाड़ियों से यही उम्मीद की जाती है। आज जिस तरह से उसने खेल को आगे बढ़ाया और हमें जीत दिलाई, वह श्रेय का हकदार है।” कप्तान ने गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा, ”हम जानते थे कि गेंदबाजों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। यहां रन बनाना मुश्किल था। सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, खासकर अर्शदीप सिंह ने।”
न्यूयॉर्क में क्रिकेट खेलना आसान नहीं- रोहित शर्मा
वहीं इसके बाद रोहित ने सुपर-8 में जगह बनाने को लेकर कहा, ”यह एक बड़ी राहत की बात है। यहां क्रिकेट खेलना आसान नहीं था। हमें तीनों मैचों में अंत तक टिके रहना पड़ा। इन जीत से हमें बहुत आत्मविश्वास मिलेगा।” टीम इंडिया के कप्तान ने भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर्स के बारे में कहा, ”इनमें से बहुत से खिलाड़ियों के साथ हम खेल चुके हैं।
उनकी प्रगति देखकर बहुत खुशी हुई। पिछले साल एमएलसी में भी उन्हें देखा था। उन सभी ने कड़ी मेहनत की है।” बता दें कि अमेरिका की टीम में भारतीय मूल के आठ खिलाड़ी हैं। पाकिस्तानी मूल के दो, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी है।