

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी का श्रेय, अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया है। टी20 क्रिकेट में बुमराह और अर्शदीप की जोड़ी ने भारत को बहुत से मैच जिताएं हैं, और दोनों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
तो वहीं, हाल में ही अर्शदीप ने मजाक में यह भी कहा कि बुमराह ने किसी भी मौके पर जरूरत पड़ने पर यॉर्कर फेंकने की कला में महारत हासिल कर ली है। बाएँ हाथ के इस गेंदबाज ने यह भी स्वीकार किया कि वह वसीम अकरम की गेंदबाजी और उनके विशिष्ट अंदाज के प्रशंसक हैं, जो उन्होंने कई यूट्यूब वीडियो में मोंटाज वीडियो में दिखाया था।
अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में अर्शदीप ने कहा- फिर चाहे यह किसी मशीन की तरह हो या किसी भी बड़े लेवल पर, याॅर्कर फेंकना हो तो वह जस्सी (जसप्रीत बुमराह) के पास जाता है।
इसके बाद, अगर ऐसी किसी मशीन में जब आप याॅर्कर फेंकने का बटन दबाते हैं, तो गेंद कहीं पास में गिरती है और बल्लेबाज आउट हो जाता है या छक्का नहीं लगता है, तो आप मुझे उस मशीन की श्रेणी में रख सकते हैं। इसलिए, मैं जिस तरह की गेंदबाजी करता हूं, उसका पूरा श्रेयस जस्सी भाई को जाता है।
अर्शदीप ने आगे कहा- यूट्यूब पर जितने भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, मुझे नहीं लगता कि मैंने अभी तक किसी का भी वीडियो मिस किया है। अगर मैं यॉर्कर देखता था, तो मुझे वसीम अकरम का कंपाइलेशन वीडियो बहुत पसंद आता था। सभी वीडियो में, वह सिर्फ स्टंप्स पर ही गेंद मार रहे थे। एक बाएं हाथ का गेंदबाज दाएं हाथ के गेंदबाज को रिवर्स स्विंग में इन-स्विंग फेंकता था, मुझे इसमें बहुत मजा आता था।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

