Skip to main content

ताजा खबर

सितंबर 04 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Hardik Pandya (Image Credit-Instagram)

1) EastEnders अभिनेता को इंग्लिश क्रिकेटर Gus Atkinson की मां की हत्या के आरोप में हुई जेल, पढ़ें बड़ी खबर

चार साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की मां कैरोलिन एटकिंसन की हत्या में शामिल होने के लिए पूर्व अभिनेता, यूसुफ बेरौएन को साढ़े आठ साल की कैद की सजा हुई है। गौरतलब है कि यह अभिनेता फेमस इंग्लिश टेलीविजन सीरीज ईस्टएंडर्स, डाॅक्टर्स और 9/11 मिनी सीरीज द लूमिंग टॉवर में अभिनय कर चुका है।

2) ‘आप नहीं जानते कि कैसे खेलना है’, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद अहमद शहजाद

बता दें कि पाकिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद, अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो के हवाले से शहजाद ने कहा- बांग्लादेश ने पाकिस्तान का उनके ही घर में व्हाइटवाॅश कर डाला। तुम्हें आता ही नहीं है, तुमसे होता ही नहीं है। अब आप को क्या ही कहें, वो आये हैं, अपनी प्रैक्टिस भी उन्होंने आपके घर पर की है। उनके मुल्क की हालत भी, आप जानते हैं, इतने अच्छे नहीं थे। प्यार-प्यार से आके उन्होंने व्हाइटवॉश कर दिया और कहा अमी तुमा के भालो भाषी।

3) जेपी डुमिनी को ILT20 के आगामी सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को ILT20 के आगामी सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। एक खिलाड़ी के रूप में जेपी डुमिनी का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका की ओर से हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। जेपी डुमिनी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काफी अनुभव है और घरेलू क्रिकेट में भी वो अपनी छाप छोड़ चुके हैं।

4) सिर्फ 18 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस दिग्गज को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, भारतीय पुरुष चयन समिति में हुई एंट्री

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट सलाहकार समिति ने आज यानी 3 सितंबर को अजय रात्रा को पुरुष चयन समिति का नया सदस्य चुना है। अजय रात्रा इस समिति में सलिल अंकोला की जगह लेंगे। बता दें, पुरुष चयन समिति के हेड अजीत अगरकर है। अजय रात्रा भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उनके पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। बता दें कि, अजय रात्रा ने भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छह टेस्ट मैच खेले हैं।

5) Breaking: ECB ने Brendon McCullum को इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट टीम का व्हाइट-बॉल हेड कोच किया नियुक्त

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को व्हाइट-बॉल हेड कोच नियुक्त कर दिया है। बता दें, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम 2022 से इंग्लैंड के रेड-बॉल हेड कोच के पद पर कार्यरत हैं। अब वह तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। मैकुलम ने अपना कॉन्ट्रैक्ट 2027 के अंत तक बढ़ा दिया है, जिसे बोर्ड ने “strategic restructure” (राजनीतिक पुनर्गठन) करार दिया है।

6) Women’s T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के लिए की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Laura Wolvaardt को मिली कमान

साउथ अफ्रीका ने आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा आज 3 सितंबर, मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कर दी है। गौरतलब है कि आगामी मल्टीनेशल टूर्नामेंट यूएई में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कमान सलामी बल्लेबाज लाॅरा वुलफार्ट (Laura Wolvaardt) को सौंपी गई है।

लाॅरा वुलफार्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर (विकेटकीपर), अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), मारिजान काप, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन।

7) बिग बैश लीग (BBL) में अपने कोचिंग डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं टिम पेन, कही ये बड़ी बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) के लिए यह पहली बार नहीं है, जब उनकी क्रिकेट जर्नी उन्हें एक और मौका दे रही है। इस बार उन्हें यह मौका बतौर खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक कोच के तौर पर मिला है। गौरतलब है कि आगामी बिग बैश लीग (BBL) सीजन में टिम पेन 2017-18 सीजन की चैंपियन टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की कोचिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।

8) अपने पिता के अंडर खास ट्रेनिंग कर रहे हैं Shubman Gill, बल्लेबाज ने खुद किया वीडियो शेयर

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले Shubman Gill को लाल गेंद से तैयारी करने का शानदार मौका मिला है, जहां वो इस सीरीज से पहले Duleep Trophy खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए गिल काफी ज्यादा खास तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनकी इस तैयारी पर एक खास नजर बनी हुई है और उसी से जुड़ा वीडियो अब शुभमन गिल ने इंस्टागाम पर शेयर किया है।

9) ये अवतार भी देख लो आप Gautam Gambhir का, खास मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे

टीम इंडिया के साथ बतौर हेड कोच Gautam Gambhir का पहला दौरा ठीक-ठीक रहा है, जहां लंका के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज जीती थी तो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब टीम इंडिया को एक लंब्रा ब्रेक मिला है, ऐसे में हेड कोच गंभीर इस खाली समय का पूरा फायद उठा रहा हैं और जगह-जगह घूम रहे हैं। इस बीच गंभीर एक खास मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे थे, जहां से अब उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है।

10) क्रिकेट से ज्यादा मन Hardik Pandya का इंस्टाग्राम पर लगने लगा है, आप खुद देख लो ये नजारा

Hardik Pandya क्रिकेट के अलावा, Brands और सोशल मीडिया के जरिए भी लाखों की कमाई करते हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इंस्टा की दुनिया में काफी ज्यादा ही एक्टिव रहता है, साथ ही यहां पर रील्स के जरिए हार्दिक अपना स्वैग दिखाते हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया ने एक बार फिर से काफी स्टाइलिश रील वीडियो शेयर की है, जो खास चीज से जुड़ी है। वैसे हार्दिक की क्रिकेट में वापसी टी20 सीरीज के जरिए होगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी।

 

আরো ताजा खबर

Reports: अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लग सकता है बैन, तालिबान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Afghanistan Cricket Team (Photo Source: Getty Images) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। जून में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने पहली बार...

अचानक क्या हो गया Mohammed Shami को, कैप्शन के जरिए शेयर की काफी गहरी बात

Mohammed Shami (Image Credit- Instagram)जब भी फैन्स Mohammed Shami का नाम सुनते हैं, तो उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में की गई उनकी शानदार गेंदबाजी याद आ जाती है। वहीं...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Frank Misson का 85 साल की उम्र में हुआ निधन 

Frank Misson (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेदंबाज फ्रैंक मिशन (Frank Misson) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि वह...

SM Trends: 13 सितंबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 13 Septभारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय...