
Virat Kohli And Rohit (Image Credit- Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, लेकिन दोनों वनडे प्रारूप में अपनी यात्रा जारी रखेंगे। दोनों खिलाड़ियों की नजरें 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर टिकी हैं। इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस विषय पर अपनी राय साझा की है। गांगुली का मानना है कि रोहित और कोहली के लिए फिटनेस बनाए रखना और 2027 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह सुनिश्चित करना चुनौतीपूर्ण होगा।
2023 विश्व कप की हार और भविष्य की चुनौतियां
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2023 वनडे विश्व कप में खिताब जीतने से चूक गया था और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगला वनडे विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में आयोजित होगा। उस समय तक रोहित शर्मा की उम्र लगभग 40 वर्ष और विराट कोहली की 38 वर्ष हो जाएगी। दोनों ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छा जताई है, लेकिन उम्र और फिटनेस उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।
गांगुली की राय: रोहित-कोहली खुद लेंगे फैसला
न्यूज एजेंसी के को दिए एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा, “हमें यह समझना होगा कि एक दिन क्रिकेट उनसे दूर चला जाएगा, जैसा हर खिलाड़ी के साथ होता है। साल में केवल 15 मैच खेलना आसान नहीं होगा।” जब गांगुली से पूछा गया कि वह रोहित और कोहली को क्या सलाह देंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं कोई सलाह नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि वे अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं और खुद ही अपने करियर के बारे में फैसला लेंगे।”
गांगुली ने साथ ही कहा कि कोहली जिस तरह के खिलाड़ी हैं, ऐसे में उनकी तरह का खिलाड़ी मिलना आसान नहीं होगा। हालांकि, वह इन दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं। गांगुली ने कहा, मैं चिंतित नहीं हूं। विराट शानदार खिलाड़ी हैं। उसका विकल्प तलाशने में समय लगेगा, लेकिन मैं हैरान नहीं हूं।