
SKY And Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Instagram)
इन दिनों Suryakumar Yadav क्रिकेट से दूर आराम फरमा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की नजर Zimbabwe दौरे पर बनी हुई है। जहां SKY सोशल मीडिया के जरिए युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं Zimbabwe के खिलाफ हुए तीसरे मैच के बाद भी SKY ने कुछ ऐसा ही किया है फिर से।
जमकर बोला था Suryakumar Yadav का बल्ला
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में Suryakumar Yadav ने मैच पलटने वाला कैच पकड़ा था, उसके अलावा इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चला था। जहां रोहित शर्मा के बाद SKY ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे, हिटमैन ने टी20 वर्ल्ड 2024 में कुल 257 रन बनाए थे तो SKY के बल्ले से 199 रन निकले थे। लेकिन अब सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए हमेशा याद रखा जाएगा, जो उन्होंने फाइनल में डेविड मिलर का पकड़ा था और उस समय हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे।
Suryakumar Yadav ने एक बार फिर से दिल जीत लिया
*Zimbabwe के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज ने 28 गेंदों पर 49 रन बनाए थे।
*जिसके बाद Suryakumar Yadav ने बल्लेबाज के लिए लगाई खास इंस्टा स्टोरी।
*SKY की इंस्टा स्टोरी में Ruturaj Gaikwad की तस्वीर थी और उनके रन थे।
*साथ ही SKY ने तस्वीर में ताली बजाने वाला इमोजी भी लगाया था।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Suryakumar Yadav ने हाल ही में
Gaikwad ने शेयर की थी खास इंस्टा स्टोरी
दूसरी ओर तीसरे टी20 मैच में शानदार पारी खेलने वाले Ruturaj Gaikwad ने खास इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जो फैन्स के बीच जमकर वायरल हो रही है। गायकवाड़ ने अपनी कैप की तस्वीर शेयर की है और ये कैप टीम इंडिया की है जिसका नंबर 88 है। तस्वीर पर गायकवाड़ ने Mathematical Equation लिखा है और Equation का Dhoni से कनेक्शन है। ऋतुराज ने 8=8=16. 1+6= Yellove लिखा है और माही के फैन्स को ये इंस्टा स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
एक नजर डालते हैं Ruturaj Gaikwad की इंस्टा स्टोरी पर
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)