
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल होने के बाद टीम इंडिया अभी भी इस मुकाबले में पीछे है। भारत पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट हो गया, जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 का विशाल स्कोर बनाया। रचिन रविंद्र (134) ने कीवी टीम की तरफ से शतक लगाया।
रचिन ने आठवें विकेट के लिए टिम साउदी (65) के साथ 137 रन की साझेदारी की, जिससे मेजबान टीम इस मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान रोहित शर्मा को दिग्गज एमएस धोनी से सीखने की बेशकीमती सलाह दी है।
Sanjay Manjrekar ने Rohit Sharma को दी अहम सलाह
मांजरेकर का मानना है कि, रोहित को पूर्व कप्तान धोनी की तरह स्थिति को देखने के बाद बॉलिंग में बदलाव करना चाहिए। मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”धोनी के पास यह अनोखी क्षमता थी कि वह स्थिति को पहले ही भांप लेते थे। वह स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले ही गेंदबाजी में बदलाव कर देते थे। रोहित को अपनी कप्तानी में यह खूबी लाने की जरूरत है।”
हालांकि, मांजरेकर की ये सलाह कुछ क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई। कई लोगों ने कहा कि एक खराब टेस्ट मैच से रोहित की कप्तानी का आकलन नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका जीत प्रतिशत धोनी की तुलना में बेहतर है। बता दें कि धोनी ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की।
धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट जीते, 18 हारे और 15 ड्रॉ हुए। धोनी का जीत प्रतिशत 45 का रहा। वहीं, 37 वर्षीय रोहित की कप्तानी में भारत ने 19 में से 12 टेस्ट मैचों में विजयी परचम फहराया है। दो मैच ड्रॉ पर छूटे। रोहित का जीत प्रतिशत 63.15 है। विराट कोहली ने सबसे अधिक टेस्ट मैचों में भारत की कमान संभाली है। उनकी कप्तानी में टीम ने 68 टेस्ट में से 40 जीते और 17 में हार मिली।
17 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश

