
Virat (Image Credit- Instagram)
जब से Virat Kohli श्रीलंका पहुंचे हैं, उस दिन से लगातार उनकी कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं लंबे ब्रेक के बाद लौटे कोहली अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने नेट्स में काफी पसीना बहाया है। तो दूसरी ओर कोहली इन दिनों काफी अलग मूड में है, जिसका नजारा मैदान पर देखने को मिल जाता है।
कोच गंभीर के साथ हुई Virat Kohli की बातचीत
दूसरी ओर श्रीलंका से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई थी। जहां इन तस्वीरों में Virat Kohli टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे, दोनों ने काफी देर तक बात की है और इस दौरान दोनों किसी बात पर जोर-जोर से हंसते हुए भी दिखे थे। वैसे इन दोनों के बीच IPL 2023 में एक बड़ी लड़ाई देखने को मिली थी, लेकिन फिर IPL 2024 में दोनों एक-दूसरे से गले मिले थे और सारे मतभेद खत्म हो गए थे।
ये Virat Kohli की खुशी का क्या राज है?
*श्रीलंका से Virat Kohli के काफी सारे वीडियो सामने आ रहे हैं अभी।
*इस दौरान कोहली काफी ज्यादा ही खुश नजर आ रहे हैं मैदान पर।
*सभी से खुश होकर कर रहे हैं बात, साथ ही हंसी-मजाक करते हुए भी दिखे।
*परिवार के साथ वक्त बिता कर लौटे हैं कोहली, शायद ये है उनकी खुशी का राज।
श्रीलंका से ये वीडियो सामने आया है Virat Kohli का
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@ft.wrogn.18)
गंभीर के साथ विराट कोहली की ये तस्वीर हुई वायरल
A post shared by Virat Kohli Fan Page (@ft.wrogn.18)
कौन-कौन नहीं खेल रहा ये वनडे सीरीज?
वहीं श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया कई प्रमुख खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, जहां इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या के अलावा जसप्रीत बुमराह, जडेजा, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है। दूसरी ओर इस वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को एक लंबे ब्रेक मिलेगा, जिसके बाद अगले महीने भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएगी और ये घरेलू टेस्ट सीरीज रोहित की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।