Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“वो आता है और यही मैच का टर्निंग पॉइंट….”- जसप्रीत बुमराह की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah & Moh. Kaif (Photo Source: X/Twitter)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप स्टेज राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्त दी। पाकिस्तानी टीम 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 113 रन ही बना पाई थी। टीम की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, जसप्रीत बुमराह जिन्होंने अपने स्पैल में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। उन्होंने बाबर आजम (13), मोहम्मद रिजवान (31) और इफ्तिखार अहमद (5) को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का शानदार प्रदर्शन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दिग्गज खिलाड़ी बुमराह की तारीफ में बड़े बड़े बयान दे रहे हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ भी अपने आप को बुमराह की तारीफ करने से नहीं रोक पाए हैं।

पिछले वर्ल्ड कप में हमने जसप्रीत बुमराह को बहुत मिस किया था- मोहम्मद कैफ

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘यह तो एक शुरुआत है। हमने पिछली बार वर्ल्ड कप में इस बारे में बात की थी। 2022 में हमने उन्हें बहुत मिस किया। बुमराह आते हैं और यही टर्निंग पॉइंट है। बल्लेबाज सेट हो चुका था और वह छक्का मारने का प्लान बना रहा था। पहली गेंद पर उनका कैच छूट गया। रिजवान को कट और पुल करना पसंद है।’ 

मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह जिस अंदाज से परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करते हैं, उसकी भी खूब तारीफ की है। कैफ का कहना है कि गेंदबाजी के लिए बुमराह के पास काफी सारी वैरायिटी है। कैफ ने आगे कहा, ‘बुमराह को पता है कि किस गेंद को हिट करना है। बल्लेबाज को पता नहीं होता कि गेंद को कहां मारना है। उन्होंने सामने की ओर गेंदबाजी की और वहां पहुंचकर अपनी स्पीड से इफ्तिखार को आउट किया।’

‘वह (इफ्तिखार अहमद) निराश हुआ होगा, वह गेंद को अच्छी ऊंचाई पर मार सकते थे। लेकिन ये है बुमराह की क्लास, अगर हम बुमराह के आखिरी ओवर को देखें तो वह धीमी बाउंसर मार रहे हैं, यॉर्कर भी मार रहे हैं, और वह ऑन-स्पीड गेंद मार रहा है। बल्लेबाज को पता नहीं चलता कि कौन सी गेंद आ रही है। बुमराह को पता है कि डेथ ओवर में कैसे खेलना है।’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो मैचों में 4 के औसत और 2.85 की इकॉनमी से अब तक 5 विकेट ले चुके हैं। टीम इंडिया अगला मुकाबला 12 जून को यूएसए के खिलाफ खेलेगी, इस मैच में भी बुमराह अपना शानदार खेल बरकरार रखना चाहेंगे।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version