

राजस्थान टीम की हार से ज्यादा बात वैभव सूर्यवंशी की हो रही है, जिन्होंने 14 साल की उम्र में अपना IPL डेब्यू किया है। वहीं अपने पहले ही मैच में वैभव ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी थी, जिसके बाद विरोधी भी इस बल्लेबाज के फैन हो गए और अब एक तस्वीर इस समय काफी वायरल हो रही है।
काफी इमोशनल हो गया था ये खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू मैच में ही सनसनी मचा दी थी, जहां ये खिलाड़ी विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से चौके और छक्के लगा रहा था। लेकिन जैसे ही वैभव आउट हुए, RR टीम के अलावा सभी फैन्स काफी निराश हो गए। साथ ही खुद वैभव जब आउट होने के बाद डग आउट की तरफ जा रहे थे, तो वो रोने लग गए थे और वो देख हर कोई इमोशनल हो गया था। दूसरी ओर अब सोशल मीडिया पर हर कोई इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ कर रहा है और लगातार उन्हें लेकर ट्वीट हो रहे हैं इस समय।
जब LSG टीम के मालिक ने की वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात
*RR बनाम LSG मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी की एक तस्वीर आई सोशल मीडिया पर।
*इस वायरल तस्वीर में वैभव सूर्यवंशी LSG टीम मालिक के साथ में खड़े नजर आए।
*तस्वीर में दोनों मुस्कुरा रहे थे, शायद संजीव गोयनका ने की होगी वैभव की तारीफ।
*LSG के खिलाफ इस खिलाड़ी ने कुल 20 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए थे।
वैभव सूर्यवंशी और संजीव गोयनका की तस्वीर
LSG owner Sanjiv Goenka congratulating the young Star, Vaibhav Suryavanshi 👌🙇 pic.twitter.com/qL1wJU14dq
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 20, 2025
LSG के सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ एक खास वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
LSG टीम के अब तक के प्रदर्शन डालते हैं एक नजर
LSG ने हाल ही में राजस्थान टीम को आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर मात दी है, जिसके बाद टीम अब काफी मजबूत नजर आ रही है। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस सीजन 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को 5 मैचों में जीत मिली है तो तीन मैच टीम हारी है और उसके बाद पंत की सेना अंक तालिका के चौथे स्थान पर पहुंच गई है। अब आगे देखना होगा की इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।