
Mohammed Siraj & Cristiano Ronaldo (Photo Source: X)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट लेने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं। वो जब भी किसी बल्लेबाज को बोल्ड करते हैं तब दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं। इसी बीच अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने अपने इस सेलिब्रेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मोहम्मद सिराज से पूछा कि, वो विकेट उखाड़ने के बाद क्यों रोनाल्डो की तरह जश्न मनाते हैं। उन्हें रोनाल्डो इतने पसंद क्यों हैं। उन्हें रोनाल्डो की क्या खास बात लगती है। इसके बाद इस सवाल का जवाब भी सिराज ने अपने ही अंदाज में दिया।
मोहम्मद सिराज ने अपने Cristiano रोनाल्डो सेलिब्रेशन को लेकर किया बड़ा खुलासा
ICC द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मोहम्मद सिराज ने अपने सेलिब्रेशन को लेकर कहा कि, “जब भी मैं किसी को बोल्ड करता हूं तब भी वो सेलिब्रेशन करता हूं। मैं कैच आउट या LBW में वो सेलिब्रेशन नहीं करता हूं। मैं वो सेलिब्रेशन इसलिए करता हूं क्योंकि रोनाल्डो मुझे बहुत पसंद है। मैं उन्हें एडमायर करता हूं। वो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस करता है।
उसका एटिट्यूड कभी न हार मानने वाला एटिट्यूड है। जिस तरह से वो खुद को फिट रखता है वो भी मुझे बहुत पसंद है।” वहीं जब उनसे रोनाल्डो और मेसी के बीच होती तुलना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जाहिर है कि रोनाल्डो बेस्ट हैं। वो GOAT हैं।
A post shared by ICC (@icc)
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक सभी तीन मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में काफी हद तक इस बात की उम्मीद है कि, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए सिराज को ड्रॉप करके टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया जा सकता है।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

