
Sachin Tendulkar and Roger Federer (Pic Source X)
क्रिकेट और टेनिस के फैंस के लिए बेहद ही खुशी का पल है। इन दोनों खेलों के महान खिलाड़ियों की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और टेनिस के भगवान कहे जाने वाले रोजर फेडरर ने एक साथ तस्वीर खिंचाई। इस तस्वीर को विंबलडन के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया गया। विंबलडन सेंटर कोर्ट में क्रिकेट और टेनिस के महान खिलाड़ियों को एक साथ देखकर फैंस हैरन रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।
देखें दोनों की प्यारी तस्वीर
इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया- “आप कभी नहीं जानते कि #विंबलडन में आप किससे टकराएंगे।”
You never know who you’ll bump into at #Wimbledon pic.twitter.com/LIFLT91jNL
— Wimbledon (@Wimbledon) July 6, 2024
कौन है रोजर फेडरर?
रोजर फेडरर टेनिस जगत के बेहद ही प्रसिद्ध और सबसे महान पुरुष खिलाड़ी के रूप में जानें जाते हैं। रोजर अपने दो दशकों से अधिक के करियर के दौरान टेनिस को नए स्तरों पर ले गए। हालांकि, उन्होंने अब संन्यास ले लिया है। साल 2003 में विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद फेडरर ने मेंस टेनिस में अपना काफी दबदबा बनाया था। सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में रोजर फेडरर तीसरे नंबर पर आते हैं।
सचिन तेंदुलकर के सम्मान में बजी तालियां
यही नहीं विम्बलडन ने एक्स अकाउंट पर डाले वीडियो के साथ लिखा, ‘सेंटर कोर्ट पर फिर आपका स्वागत है सचिन, सेंटर कोर्ट पर प्रेजेंटर ने भी तेंदुलकर का स्वागत करते हुए कहा, ‘हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, वर्ल्ड कप विजेता और क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजैंड हैं सचिन तेंदुलकर का स्वागत कीजिए।’
आइए देखें इन दो दिग्गजों को साथ में देखकर फैंस का क्या रिएक्शन आया-
एक ने कहा, “दो महानतम खेलों के दो महान खिलाड़ी एक साथ”
एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, “एक तस्वीर में बहुत सारे खेल। क्रिकेट के भगवान और टेनिस के भगवान”
एक उपयोगकर्ता ने दोनों दिग्गजों को धन्यवाद दिया और कहा, “आपने हमें इतने सालों में जो खुशियाँ दी हैं, उसके लिए धन्यवाद”
एक प्रशंसक ने लिखा, “यह तस्वीर इंटरनेट पर धूम मचा देगी।”