
Mohammad Kaif and Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)
एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन हो चुका है जिसमें जसप्रीत बुमराह को लेकर काफी सारे सवाल उठ रहे हैं। इस पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अनुभवी गेंदबाज का बचाव करते हुए उन्हें स्टार खिलाड़ी बताया। कैफ ने कहा कि लोगों को जसप्रीत बुमराह का अपनी टीम के लिए दिया हुआ योगदान नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह बुमराह ने कई हारे हुए मैच विरोधी टीम के मुंह से छीनकर भारत को जीत दिलाई।
एशिया कप में बुमराह का होना अनिवार्य
बुमराह को इस टूर्नामेंट में केवल हर मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करनी है और कमजोर टीमों के खिलाफ उन्हें आराम भी दिया जा सकता है। इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के कारण आराम दिया गया था, लेकिन एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनकी मौजूदगी बेहद जरूरी है। कैफ ने कहा, “आपको टी20 में बुमराह जैसे गेंदबाज की जरूरत है, क्योंकि वह खेल का रुख बदल सकते हैं।”
बुमराह पर कैफ का बयान
जरा सोच-समझकर बोलिए, क्योंकि आपने बताया कि इंग्लैंड में हमने जो भी मैच खेले, उसमें हम हार गए जब वो (जसप्रीत बुमराह) खेले। आप देखिए कि उन्होंने कितने मैच खेले हैं और भारत ने उन्हें जीता है, और ये भी पता कीजिए, चाहे वो कोई भी फॉर्मेट हो। जब वो खेलते हैं, तो कितनी बार मैच जिताने वाला प्रदर्शन करते हैं? ये आंकड़े भी पता कीजिए। बुमराह भारत का एक होनहार हीरा है। आप उसकी शिकायत मत कीजिए। उस पर कोई दाग नहीं है।
मैंने पहले ही कहा था कि बुमराह टेस्ट में ज्यादा समय तक खेलते नजर नहीं आएंगे, लेकिन अगर भारत एशिया कप फाइनल में पहुंचता है, तो वह सात मैच खेल सकते हैं। वह 28 ओवर गेंदबाजी करेंगे, और मैं दो या तीन हफ्ते लंबे टूर्नामेंट की बात कर रहा हूँ। 28 ओवर गेंदबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है, उन्हें ठीक होने का समय मिलेगा।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

