
Vikram Rathour and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए हाल में ही बड़ा बयान दिया है। विक्रम ने कहा है कि रोहित एक बार को टाॅस के समय गेंदबाजी चुननी या बल्लेबाजी चुननी है, भूल सकते हैं, लेकिन कभी भी अपने गेम प्लान नहीं भूलते।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी, लेकिन फाइनल नहीं जीत पाई। हालांकि, इसके बाद भारत ने हाल में ही समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 को रोहित की कप्तानी में जीता था। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल से आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म किया था।
रोहित शर्मा को लेकर विक्रम राठौर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही विक्रम राठौर ने ‘Find a Way with Taruwar Kohli पाॅडकास्ट पर कहा- वह (रोहित) भूल सकता है कि उसने टॉस के समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वह टीम बस में अपना फोन और आईपैड भूल सकता, लेकिन वह अपना गेम प्लान कभी नहीं भूलता। वह इसमें बहुत चालाक है और बहुत चतुर रणनीतिज्ञ है।
विक्रम ने आगे कहा- वह एक खिलाड़ी के कप्तान हैं। वह खिलाड़ियों के साथ निवेशित हैं। मैंने कभी ऐसा कप्तान नहीं देखा जो टीम मीटिंग और रणनीतियों में इतना निवेशित हो। वह टीम की रणनीति पर काफी समय बिताते हैं।
वह गेंदबाजों की मीटिंग और बल्लेबाजों की मीटिंग का हिस्सा बनते हैं। वह (रोहित) बल्लेबाज और गेंदबाज के साथ बैठकर यह सोचने की कोशिश करते हैं, वे क्या सोच रहे हैं। वह टीम के खिलाड़ियों के साथ खासा वक्त गुजारते हैं।
दूसरी ओर, आपको रोहित के बारे में बताएं तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद, उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। हालांकि, अब वह अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं?
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

