
Rohit Sharma-Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
आज यानी 12 जून को भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि इस मुकाबले से पहले पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के ओपनिंग कांबिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बता दें, रोहित और विराट का ओपनिंग कांबिनेशन अभी तक विफल रहा है। यह दोनों ही खिलाड़ी अभी तक भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने में असमर्थ रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अभी तक दो मैच में 22 रन और 12 रन की साझेदारी की है जिसमें पूर्व कप्तान ने एक रन और चार रन बनाए हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अंबाती रायडू ने कहा कि, ‘मुझे लगता है की कांबिनेशन में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ अपना विकेट होने से पहले विराट कोहली ने काफी अच्छा कवर ड्राइव मारा था। उन्होंने काफी अच्छा शॉट खेला था। रोहित और विराट ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी सोच के साथ बल्लेबाजी की है। आने वाले दिनों में इन दोनों ही खिलाड़ियों में से कोई एक या दोनों भारतीय टीम को एक तरफ मैच जिताने में अहम भूमिका निभाएंगे।’
पीयूष चावला ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर अपना पक्ष रखा
विराट कोहली को लेकर पीयूष चावला ने कहा कि, ‘जिन दो मुकाबलों में विराट कोहली आउट हुए थे उसमें उन्होंने काफी अच्छी सोच के साथ बल्लेबाजी की थी। टी20 ऐसा फॉर्मेट है जहां कभी-कभी चीज़ें आपके पक्ष में नहीं जाती हैं। लेकिन उन कुछ गेंदों में यह समझ में आ जाता है कि बल्लेबाज कि फॉर्म में है। जिस तरीके से विराट कोहली ने बल्लेबाजी की थी उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि वो बेहतरीन फॉर्म में है। उन्हें बस सेट होने की बेहद जरूरत है।’
अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। अभी तक इस टूर्नामेंट में अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन आगामी मुकाबलों में विराट कोहली ही अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे।’
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

