
Team India In Mumbai (Pic Source-X)
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी आगामी टी20 सीरीज के लिए जिंबाब्वे पहुंच चुके हैं। इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है। इस दौरें में भारतीय टीम की ओर से कई युवा खिलाड़ी जैसे रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं।
हाल ही में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी टीम की जीत को लेकर बड़ा खुलासा किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें सभी युवा खिलाड़ी यह बता रहे हैं कि वो उस समय कहा थे जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया।
ध्रुव जुरेल ने बताया कि, ‘जब मैं फाइनल देख रहा था और भारत को चीयर कर रहा था तब एक समय दक्षिण अफ्रीका जीत की दहलीज पर आ गई थी और इसी वजह से मैंने उनको चीयर करना शुरू कर दिया और भारत ने वापसी की। मैं दक्षिण अफ्रीका को चीयर करता रहा और भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया।’
अभिषेक शर्मा ने कहा कि, ‘मैं वर्ल्ड कप फाइनल युवराज पाजी के साथ देख रहा था और जब भारत जीत तो वो इमोशनल हो गए। हम लोगों ने साथ में काफी अच्छी तरह से सेलिब्रेट किया और इससे मेरे अंदर भी वर्ल्ड कप जीतने का प्रोत्साहन आया।’
Where were they? 🤔
What were they doing❓
How much #TeamIndia’s #T20WorldCup 2024 triumph 🏆 means to them?
Indian Cricket Team in Zimbabwe is like the All Of Us! 😊 #Champions
WATCH 🎥🔽 – By @ameyatilak pic.twitter.com/J2VDtNwSPk
— BCCI (@BCCI) July 5, 2024
यह हम सबके लिए काफी प्रोत्साहित था: रियान पराग
शुभमन गिल ने कहा कि, ‘यह हम सबके लिए काफी खास है और मेरे लिए भी बहुत ही स्पेशल है क्योंकि भारतीय टीम की कैप के लिए हमने काफी मेहनत की है।’
रियान पराग ने कहा कि, ‘यह हम सबके लिए काफी प्रोत्साहित था। हम सभी युवा खिलाड़ी हैं और सबको वर्ल्ड कप जीतना है। इससे हम सभी खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा और हम भी अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे।’