
Gulbadin Naib (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप का 48वां मुकाबला आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल की जंग को और रोमांचक बना दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत के असली हीरो गुलबदीन नईब (Gulbadin Naib) रहे, जिन्होंने चार विकेट तो लिए ही और एक बेहतरीन कैच भी लपका। इस शानदार प्रदर्शन के लिए नईब को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
बता दें कि गुलबदीन नईब ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 5 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट झटके। नईब ने मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और पैट कमिंस को आउट किया था। वहीं इस मैच के बाद गुलबदीन काफी ज्यादा इमोशनल दिखे और इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद इमोशनल हुए गुलबदीन नईब
गुलबदिन नईब ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। मेरे लिए, मेरे देश के लिए, मेरे लोगों के लिए या खास पल है। यह हमारे क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है। हमारी क्रिकेट जर्नी का समर्थन करने के लिए हमारे प्रशंसकों को धन्यवाद। हमने पिछले 2 महीनों से कड़ी मेहनत की है और इसका परिणाम आपके सामने है।
विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, गेंद काफी उछाल ले रही थी। मैंने शुरुआत में दो विकेट लिए और बाद में इसे जारी रखा। मुझ पर भरोसा करने के लिए राशिद का धन्यवाद। यह एक पूरा टीम की कोशिश थी।” उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह से नवीन ने गेंदबाजी की, जिस तरह से गुरबाज और इब्राहिम ने बल्लेबाजी की। हमने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।
यह अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हमारा इतिहास बहुत अधिक नहीं है इसलिए यह एक बड़ी अचीवमेंट है। हमने पिछले वर्ल्ड कप में शानदार क्रिकेट खेला और इस साल हमने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया। हमारी जर्नी अब शुरू हुई है। हमारे पास अच्छा मैनेजमेंट है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास यह टीम है। हर मैच महत्वपूर्ण है, हम कल आराम करेंगे और इसके बारे में सोचेंगे।’
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

