
Ravi Shastri and Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज में, भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाजी का वर्कलोड भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अकेले की उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं अब बुमराह के वर्कलोड को कम करने के लिए पूर्व भारतीय कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री, बहुत ही जल्द अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसको लेकर शास्त्री ने हाल में ही एक बड़ा बयान भी दिया है।
गौरतलब है कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक शमी टखने की चोट के कारण, एक साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी की राह पर हैं। वह जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं और 34 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ने 7 मैचों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट भी हासिल किए हैं।
Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं एडिलेड ओवल में बीजीटी सीरीज के दूसरे पिंक बाॅल टेस्ट मैच के दौरान लाइव कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा- मोहम्मद शमी जितनी जल्दी यहां पहुंचेंगे, भारत के लिए उतना ही अच्छा होगा। वह कई घरेलू मैच खेल रहे हैं।
शास्त्री ने आगे कहा- आप दबाव विरोधी टीम पर देख सकते हैं, जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हैं और बाकी अन्य गेंदबाजी कर रहे हों। फिलहाल बुमराह पर काफी दबाव है। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उनका खेलना जल्दबाजी होगी, लेकिन निश्चित रूप से शमी मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
आपको बता दें, हाल में ही सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 के दौरान राजकोट में हुए एक मैच में BCCI के खेल विज्ञान प्रमुख नितिन पटेल, राष्ट्रीय चयनकर्ता एसएस दास और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर निशांत बारदुले की टीम शमी की रिकवरी पर करीब से नजर रखी हुई थी। लेकिन सूत्रों की मानें तो अनुभवी तेज गेंदबाज को तुरंत बीजीटी में शामिल किए जाने की संभावना नहीं है।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

