
Adam Zampa (Image Credit- Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने हाल में ही टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि अगर वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेल रहे होते, तो उनके पास अभी तक टेस्ट क्रिकेट का एक सुनहरा मौका होता।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने बिजी व्हाइट बाॅल क्रिकेट शेड्यूल के चलते, एडम 2019 से सिर्फ 2 ही फर्स्ट क्लास मैच ही खेल पाए हैं। तो वहीं जंपा को लगता है कि उनके पास जिस तरह का स्किल है, उससे वह टेस्ट क्रिकेट में घातक साबित हो सकते हैं।
एडम जंपा ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही रेड बाॅल क्रिकेट खेलने को लेकर एडम जंपा ने Final Word podcast पर ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मुझे लगता है, वास्तविक रूप से मेरे पास अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका है।
मैं जिस तरह से गेंदबाजी कर रहा हूं, जैसा गेंदबाज हूं, अगर मैं इस समय बहुत अधिक शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेल रहा होता, तो सोचता कि मैं ठीक होता, मैं वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा होता। पिछले कुछ वर्षों में मैंने जो कुछ मैच खेले हैं, वे इसका संकेत देते हैं।
एडम ने आगे कहा- अगर मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी उपमहाद्वीप दौरों में चुना जाता है, तो लोग अच्छा कहेंगे कि उनका गेंद के साथ औसत 46 का है। लेकिन जिस तरह से मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, मुझे लगता है कि मैं चुना जा सकता हूं। यह ठीक रहेगा।
दूसरी ओर, 32 वर्षीय जंपा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह अपने करियर के दौरान सिर्फ 40 फर्स्ट क्लास मैच खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 46.98 की औसत और 3.90 की इकाॅनमी से कुल 111 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच बार पांच विकेट हाॅल अपने नाम किया है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

