Skip to main content

ताजा खबर

‘मुझे दुख है वह जिस तरह से गए’, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर रवि शास्त्री का छलका दर्द

मुझे दुख है वह जिस तरह से गए विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर रवि शास्त्री का छलका दर्द

Virat Kohli And Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली ने हाल ही में रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के तुरंत बाद मई 2025 में रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम में कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। इस बीच भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि वे होते तो विराट कोहली को भारतीय टेस्ट कप्तान नियुक्त कर देते।

आपको बता दें कि भारत को 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है। इसके लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस युवा टीम के सामने इंग्लैंड की एक बड़ी चुनौती है।

इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था- रवि शास्त्री

वहीं हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कोहली को लेकर बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे दुख है कि वह चले गए, जिस तरह से गए। दुख की बात है कि मुझे लगता है कि इसे (संन्यास को) बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। इस बारे में अधिक बातचीत होनी चाहिए थी। अगर मेरा इससे कोई लेना-देना होता तो मैं ऑस्ट्रेलिया के बाद उन्हें सीधे कप्तान बना देता।’

शास्त्री भारतीय क्रिकेट के प्रभावशाली कोचों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने विराट कोहली के साथ एक शानदार पार्टनरशिप बनाई। दोनों ने पहली बार 2014 से 2016 के बीच और फिर 2017 से 2021 के बीच एक साथ काम किया। इस दौरान भारतीय क्रिकेट ने कई मुकाम हासिल किए। उनके नेतृत्व में, भारत 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा और ऑस्ट्रेलिया में एक बार 2018/19 में और फिर 2020-21 में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज की।

कोहली की बात करें, तो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका के किंग्स्टन में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद कुछ सालों में ही वे भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बन गए। उन्होंने अपने करियर में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 254* बनाया।

उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने पिछले साल ही T20I को अलविदा कह दिया था। अब वह सिर्फ 50 ओवर के फार्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे।

আরো ताजा खबर

6 भारतीय क्रिकेटर जिनके पिता ने आर्मी में किया है देश का सेवा

Dhruv Jurel (Photo Source: Getty)भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून है। कई भारतीय क्रिकेटरों को उनकी उपलब्धियों के लिए सशस्त्र बलों में मानद रैंक से सम्मानित...

खुद सेंचुरी लगाने से चूक गए, लेकिन गिल की शतकीय पारी को लेकर बड़ी बात बोल गए जायसवाल

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले...

स्टीव स्मिथ की हुई वापसी, पैट कमिंस ने इस खिलाड़ी के शेयर पर किया बड़ा अपडेट

Steve Smith (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अपनी उंगली की चोट से उबर चुके हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनाडा में होने वाले दूसरे टेस्ट के...

शतक लगाकर शुभमन गिल ने अपने नाम किया ये कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने तीसरे कप्तान

Shubman Gill (Photo Source: Getty)भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने...