
Team India (Photo Source: Getty Images)
जसप्रीत बुमराह की गिनती भारत में नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में की जाती है। उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। बुमराह ने बताया कि, कैसे रोहित ने आईपीएल में उनकी कप्तानी में उन्हें एक बेहतर गेंदबाज बनने में मदद की। करियर की शुरुआत में बुमराह को फील्डिंग लगाना नहीं आता था। उन्होंने बताया कि फील्डिंग सेट करने में भी रोहित शर्मा उनकी मदद किया करते थे।
रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा बयान
जसप्रीत बुमराह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो आईपीएल खेलने के लिए आए थे, तो उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं था। बुमराह ने कहा, ‘जब मैं क्रिकेट में आया तो मुझे बहुत कुछ नहीं पता था। जब मैंने आईपीएल में भी खेलना शुरू किया, तो मैं रोहित से जाकर कहता था कि आप फील्ड सेट करो, मुझे नहीं पता कि गेंद कहां जाएगी, मैं यह गेंद फेंकने जा रहा हूं। आप फील्ड सेट करो और मुझे आप पर भरोसा है। आपको जो सही लगे, आप फील्ड सेट करो।’
जसप्रीत बुमराह ने बताया कि कैसे उन्होंने धीरे-धीरे खुद से फील्डिंग सेट करना सीखी और खुद को एक बेहतर गेंदबाज बनाया। बुमराह ने यह भी बताया कि रोहित के साथ उनका रिश्ता कितना मजबूत है। आईपीएल और भारतीय टीम में साथ खेलते हुए उनकी आपसी समझ कितनी बढ़ी है। बुमराह ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। उसी सीजन रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान बने थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बुमराह का सबसे अच्छा रिकॉर्ड रोहित की कप्तानी में ही है।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

