Skip to main content

ताजा खबर

महेंद्र सिंह धोनी की वजह से मेरे बेटे युवराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया: योगराज सिंह

महेंद्र सिंह धोनी की वजह से मेरे बेटे युवराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया: योगराज सिंह

Yuvraj Singh, Yograj Singh and MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images)

दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगराज सिंह के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने उनके बेटे युवराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब योगराज सिंह ने धोनी की बेज्जती की है। इससे पहले भी उन्हें धोनी की आलोचना करते हुए देखा और सुना गया है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था। धोनी की कप्तानी में युवराज सिंह ने इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज सिंह ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी इन दोनों ही टूर्नामेंट में छाप छोड़ी थी। योगराज सिंह के मुताबिक युवराज सिंह के करियर को खत्म करने के पीछे धोनी का सबसे बड़ा हाथ रहा है और इसके लिए वो पूर्व भारतीय कप्तान को कभी भी माफ नहीं करेंगे।

योगराज सिंह ने जी स्विच को बताया कि, ‘मैं कभी भी महेंद्र सिंह धोनी को माफ नहीं करूंगा। उन्हें शीशे के सामने अपने चेहरे पर देखना चाहिए। वो इतने बड़े क्रिकेटर हैं लेकिन उन्होंने जो मेरे बेटे के खिलाफ किया है वो सब अब सामने आ रहा है और उन्हें मैं जिंदगी में कभी भी नहीं भुला पाऊंगा। मैंने अपनी जिंदगी में दो चीजें कभी भी नहीं की है, पहला- जिसने भी मेरे साथ गलत किया है उसको मैंने कभी भी माफ नहीं किया है और दूसरा मैं उनके कभी भी गले नहीं मिला हूं फिर चाहे वो मेरे परिवार वाले हो या मेरा बेटा।

महेंद्र सिंह धोनी ने मेरे बेटे की जिंदगी को बर्बाद कर दिया है। युवराज सिंह 4 से 5 साल और खेल सकते थे। मैं चुनौती देता हूं कि आप युवराज सिंह जैसे बेटे को पैदा करें। यहां तक की गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी यह बात पहले कही है कि दूसरा युवराज सिंह नहीं हो सकता है। भारत को उन्हें कैंसर से लड़ने और देश के लिए वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत रत्न देना चाहिए।’

युवराज सिंह की बायोपिक भी बन रही है

बता दें, हाल ही में टी-सीरीज ने इस बात की घोषणा की है कि युवराज सिंह की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है कि कौनसा अभिनेता इस बायोपिक में युवराज सिंह की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।

युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 402 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 17 शतक और 71 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर में 11,178 रन बनाए हैं। युवराज सिंह को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है।

আরো ताजा खबर

“मुझे लगता है कि बांग्लादेश…”- IND vs BAN सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक की बड़ी भविष्यवाणी

Dinesh Karthik (Photo Source: Getty Images)भारतीय क्रिकेट टीम 43 दिनों के लंबे ब्रेक के बाद एक्शन में लौटने के लिए तैयार है। वे बहुप्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज में...

ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने कर दी है पुष्टि, यहां आयोजित किया जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट

Geoff Allardice (Image Credit- Twitter X)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO ज्योफ एलार्डिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही...

Team India का ये वीडियो देख टेंशन में आए बांग्लादेश के खिलाड़ी, पहले ही नेट सेशन में किया कड़ा अभ्यास

Team India (Image Credit- Twitter/X)Team India ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है, साथ ही चेन्नई से टीम की कुछ तस्वीरें भी सामने...

‘मैं तुम्हारे बेटे के साथ खेलने के बाद, रिटायरमेंट लूंगा’ पृथ्वी शॉ के संन्यास वाले सवाल पर पीयूष चावला ने ली चुटकी

Piyush Chawla (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) भले ही इन दिनों टीम इंडिया से दूर हो, लेकिन वह लगातार इंडिया प्रीमियर लीग...