Skip to main content

ताजा खबर

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन कमेंट्री टीम में शामिल हुए इयान बिशप और मिताली राज

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन कमेंट्री टीम में शामिल हुए इयान बिशप और मिताली राज

Mithali Raj (Image Source: Star Sports Twitter)

ICC TV महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबलों की लाइफ कवरेज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है ताकि दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेहतरीन तरीके से लुफ्त उठा सके।

इस कवरेज में हर मैच में कम से कम 28 कमरे होंगे और तमाम क्रिकेट फैंस अलग-अलग एंगल से मुकाबलों का लुफ्त उठा पाएंगे। यही नहीं सभी मैच में डीआरएस भी उपलब्ध होगा जिसमें हॉक-आई स्मार्ट रिप्ले सिस्टम भी शामिल है जो टीवी अंपायर को सटीक निर्णय लेने में काफी मदद करेगा। इस टूर्नामेंट के कमेंट्री पैनल का भी ऐलान हो चुका है। पूर्व महिला खिलाड़ियों को भी इस कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है जिसमें वर्ल्ड कप विजेता मेल जोन्स, Lisa Sthalekar, अंजुम चोपड़ा, स्टेकी एन किंग सहित कई दिग्गज शामिल है।

इस लिस्ट में भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी शामिल हो चुकी है और पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर को भी कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए देखा जाएगा।

मेल जोन्स

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट सच में बेहतरीन होने वाला है और महिला खिलाड़ियों को भी आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा।

रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्राइज मनी में भी काफी इजाफा हुआ है और महिला खिलाड़ी भी पुरुष खिलाड़ियों की तरह मुकाबले जीतकर टॉप में अपनी जगह बनाने को देखेंगी।

इयान बिशप

पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट मेरे दिल के काफी करीब रहा है। यह देखकर सच में काफी अच्छा लग रहा है कि खेल में काफी बदलाव हुआ है और महिला खिलाड़ियों की फिटनेस और ताकत में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। आने वाला वर्ल्ड कप और भी रोमांचक होगा और कमेंट्री बॉक्स में भी कई नई चेहरे देखने को मिलेंगे।’

मिताली राज

पिछले कुछ समय में महिला क्रिकेट की फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है और महिला टी20 फॉर्मेट भी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रहा है। यह टूर्नामेंट सिर्फ चैंपियंस को ताज पहनने का नहीं है बल्कि कड़ी मेहनत और महिला खिलाड़ियों के सफर को सेलिब्रेट करना भी है।’

केटी मार्टिन

यह मेरे लिए भी काफी बड़ी बात है की कमेंट्री पैनल में मुझे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। ऐसे कई युवा खिलाड़ी है जो आगामी टूर्नामेंट में हाई क्वालिटी क्रिकेट खेलते हुए तमाम फैंस का दिल जीतना चाहेंगे।

सना मीर

ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिलाओं का ग्लोबल टूर्नामेंट दुनिया के इस कोने में आ रहा है और मैं खुद टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुकी हूं। इस टूर्नामेंट से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है।

मैं सभी खिलाड़ियों को आने वाली चुनौतियों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहती हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

Lydia Greenway

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 UAE में होने वाला है और यह टूर्नामेंट सच में कई कारण की वजह से ऐतिहासिक होने वाला है। कई एथलीट को दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा और प्राइज पूल में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ICC TV सभी मुकाबलों का कवरेज करेगा। यह कवरेज डिज्नी स्टार द्वारा भी सपोर्ट की जाएगी और इस बार ऐसी कई नई टेक्नोलॉजी है जिसका तमाम क्रिकेट फैंस शानदार तरीके से उपयोग कर पाएंगे। साथ ही ICC TV का फील्ड कंटेंट बी ऑफर करेगी जिसमें मैच प्रीव्यू वेन्यू इनसाइट सहित कई चीजे शामिल है।

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़

Mangesh Yadav (Image credit Twitter – X) आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाजी...

CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

IPL 2026: Chennai Super Kings full squad चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 नीलामी में अकील होसेन को ₹2 करोड़ में साइन करके अपनी टीम को मजबूत किया। उन्होंने अनकैप्ड...

RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां 

Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन आज 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में समाप्त हुआ। करीब 7 घंटे तक चले इस...

SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

IPL 2026: Sunrisers Hyderabad full squad सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत टीमों में से एक थी, जिसमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, नीतीश कुमार रेड्डी...