
Zimbabwe Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
आज यानी 1 जुलाई को जिंबाब्वे ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। जिंबाब्वे टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को सौंपी गई है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
जिंबाब्वे की बात की जाए तो टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। यही नहीं आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन क्वालीफायर 2023 में भी जिंबाब्वे अपनी जगह नहीं बन पाया था। युगांडा और नामीबिया ने इस जगह को पूरा किया। वहीं भारतीय टीम ने हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस टीम ने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी और यह शानदार ट्रॉफी अपने नाम की।
अब जिंबाब्वे अपने घर में भारत को इस आगामी टी20 सीरीज में मात जरूर देना चाहेगा। बता दें, 15 सदस्यीय टीम में सिकंदर रजा के अलावा बाकी खिलाड़ियों की औसत उम्र 27 साल है। सिकंदर रजा ने अभी तक 86 टी20 मुकाबले खेले हैं और उनके पास इस फॉर्मेट का काफी अनुभव भी है।
यह रही जिंबाब्वे टीम भारत के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए:
सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदाई, जोंगवे ल्यूक, काया इनोसेंट, मैडांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, नकवी एंटुम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन
जिंबाब्वे टीम में अनुभवी खिलाड़ी सीन विलियम्स और क्रेग एरवाइन को शामिल नहीं किया गया है। यही नहीं रयान बुर्ल, जॉयलॉर्ड गुम्बी को भी भारत के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा। ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है और अब वो भारत के खिलाफ जबरदस्त क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।
जिंबाब्वे का भी आगामी सीरीज से काफी आत्मविश्वास बढ़ जाएगा। मेजबान के लिए अच्छी बात यह है कि सिकंदर रजा का अनुभव अपनी टीम के लिए आगामी सीरीज में काफी मददगार साबित होगा।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

