
Rohit And Siraj (Image Credit- Instagram)
साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जहां टीम ने ये खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। वहीं अब IPL के बीच फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 से जुड़ा एक वीडियो BCCI के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जहां इस वीडियो में सिराज और रोहित नजर आ रहे हैं।
तीन खिलाड़ियों ने लिया था वर्ल्ड कप के बाद बड़ा फैसला
टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी थी, वहीं भारतीय टीम ने सालों बाद खिताब अपने नाम किया था। दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और सर जडेजा ने बड़ा फैसला लिया था, जहां इन तीनों खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था और तीनों के इस फैसले से फैन्स काफी ज्यादा निराश थे।
रोहित शर्मा ने दिया बीच IPL में सिराज को खास गिफ्ट
*T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिली थी खास अंगूठी।
*ऐसे में उस वर्ल्ड कप का सिराज भी थे हिस्सा और अब IPL के बीच मिली है उनकी ये अंगूठी।
*रोहित शर्मा ने खुद दी सिराज को खास अंगूठी, BCCI ने किया सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर।
*इस दौरान काफी ज्यादा खुश दिखे सिराज और फिर दिए अंगूठी के साथ अलग-अलग पोज भी।
सिराज और रोहित शर्मा का ये वीडियो आया है सामने
Rohit Sharma honours Mohammad Siraj with a special ring.
pic.twitter.com/I6pHjA0Bb7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 5, 2025
टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ मोहम्मज सिराज की तस्वीर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
सिराज की IPL टीम का प्रदर्शन कैसा चल रहा है?
कई सालों से सिराज IPL में RCB टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल से वो गुजरात टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। दूसरी ओर IPL 2025 में GT टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, साथ ही ये टीम अंक तालिका के चौथे नंबर पर है इस समय। गुजरात टीम ने अभी तक कुल 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें से टीम को 7 में जीत मिली है और बाकी तीन मैच टीम हार गई है और अब इस टीम का अगला मैच मुंबई से होगा।