
Rahul Dravid (Photo Source: X)
Rahul Dravid वैसे तो काफी ज्यादा शांत इंसान हैं, मैदान पर उनका गुस्सा काफी कम ही नजर आया है उनके क्रिकेट करियर में। लेकिन अब मैदान के बाहर कुछ ऐसा हो गया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कोच का एक अलग ही अवतार नजर आ रहा है और उसका वीडियो देख आप लोग दंग रह जाएंगे।
Rahul Dravid की कोचिंग के अंडर टीम ने जीता था वर्ल्ड कप
Rahul Dravid को जब टीम इंडिया का कोच बनाया गया था, तब हर कोई उत्साहित था। साथ ही उनकी कोचिंग के अंडर टीम ने कई बड़ी सीरीज और टूर्नामेंट अपने नाम किए थे, उनमें से एक था टी20 वर्ल्ड कप 2024। जी हां, राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने कई सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और उस टूर्नामेंट के खत्म होते ही द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल भी खत्म हो गया था।
सड़क पर Rahul Dravid ने खो दिया अपना आपा
*Bengaluru से Rahul Dravid का एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वीडियो में राहुल द्रविड़ एक ऑटो ड्राइवर से काफी बहस करते हुए नजर आए।
*दरअसल, Cunningham Road द्रविड़ की कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी।
*जिसके बाद गुस्से में द्रविड़ ड्राइवर को कार की तरफ इशारा कर कुछ बता रहे थे।
*बताया जा रहा है कि इस छोटे से एक्सीडेंट की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।
Rahul Dravid का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
Indian cricketer Rahul Dravid’s car & a commercial goods vehicle were involved in a minor accident on Cunningham road in #Bengaluru. And unlike the #cred ad, #RahulDravid & the goods vehicle driver engaged in a civilized argument & left the place later. No complaint so far pic.twitter.com/HJHQx5er3P
— Harish Upadhya (@harishupadhya) February 4, 2025
कुछ महीनों पहले ही जुड़े हैं अपनी पुरानी टीम से
जैसे ही राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया का साथ बतौर कोच छोड़ा था, उसके बाद वो अपनी पुरानी टीम के साथ जुड़ गए थे। जी हां, द्रविड़ ने बतौर हेड कोच राजस्थान रॉयल्स का हाथ थाम मिला था, वहीं इसे देख टीम के फैन्स काफी उत्साहित हुए थे। वैसे राहुल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहने के अलावा, इस टीम के कोच और Mentor भी रहे चुके हैं। ऐसे में ये द्रविड़ की घर वापसी है, जिसके बाद देखना होगा की क्या उनकी कोचिंग के अंडर RR टीम खिताब जीत पाएगी या नहींं।
एक नजर डालते हैं इस तस्वीर पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)