
Shan Masood & Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। नजमुल हुसैन शान्तो एंड कंपनी ने पहले टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, फिर दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज कर टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 2-0 से क्लीन स्वीप किया।
पाकिस्तान की टीम घर पर भी दबदबा बना पाने में नाकामयाब रही। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और फैंस जमकर टीम की आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच, आइए पिछले 12 महीनों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है आपको बताते हैं-
पिछले 12 महीनों में ऐसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन-
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई टीम
बाबर आजम की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक था। टीम ने 9 में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर जगह बनाई थी, जिसके चलते टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
वहीं, टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की हार वर्ल्ड कप के बड़े उलटफेरों में से एक हैं। वनडे वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार
दिसंबर-जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
पहला टेस्ट- 360 रनों से हार
दूसरा टेस्ट– 79 रनों से हार
तीसरा टेस्ट- 8 विकेट से हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से हार
बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद शाहीन अफरीदी को व्हाइट-बॉल क्रिकेट कप्तान नियुक्त किया गया था। कप्तान के तौर पर डेब्यू सीरीज में शाहीन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2024 में खेली गई टी20 सीरीज में 4-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के बाद शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीन ली गई थी।
पहला टी20 मैच– 46 रनों से हार
दूसरा टी20 मैच- 21 रनों से हार
तीसरा टी20 मैच– 45 रनों से हार
चौथा टी20 मैच– 7 विकेट से हार
पांचवां टी20 मैच- 42 रनों से जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बाबर आजम को वापस से कप्तान नियुक्त किया गया। बाबर की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी।
पहला मैच– रद्द हुआ
दूसरा मैच– 7 विकेट से जीत
तीसरा मैच- 7 विकेट से हार
चौथा मैच- 4 रनों से हार
पांचवां मैच- 9 रनों से जीत
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 से हार
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मई में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।
पहला मैच- रद्द हुआ
दूसरा मैच– 23 रनों से हार
तीसरा मैच– रद्द हुआ
चौथा मैच- 7 विकेट से हार
टी20 वर्ल्ड कप 2024ः सुपर-8 में नहीं पहुंच पाई
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। टीम ग्रुप स्टेज राउंड में 4 में से दो ही मैच जीत पाई थी। तीसरे पायदान में रहने के चलते टीम सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में टीम को यूएसए के खिलाफ सुपर ओवर में 5 रन से हार झेलनी पड़ी, जो सबसे बड़े उलटफेर में से एक हैं। वहीं, फिर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 6 रनों से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद टीम की सारी उम्मीदें पूरी तरह से टूट गई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारकर पाकिस्तान अपने ही घर में शर्मसार हो गया है। टीम को अपने घर पर टेस्ट जीते हुए 1,303 दिन हो गए हैं। पाकिस्तान ने 2020-21 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीता था। वहीं, दूसरी ओर यह बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक जीत है, क्योंकि टीम ने इससे पहले बड़ी टीमों में सिर्फ वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

