Skip to main content

ताजा खबर

बतौर कप्तान IPL में कैसा है एमएस धोनी का रिकॉर्ड, क्या कहते हैं आंकड़े, जानें यहां

MS Dhoni n(Photo Source: X)
MS Dhoni n(Photo Source: X)

43 वर्षीय एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के कप्तान के रूप में लौटे हैं, जब रुतुराज गायकवाड़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर हो गए थे। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ सीएसके के मैच के दौरान गायकवाड़ की कोहनी में चोट लग गई थी, जिसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह पंजाब किंग्स (PBKS  के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन उन्होंने उस मैच में खेला।

कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण गायकवाड़ के बाहर होने के बाद, CSK ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। CSK ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन से बाहर हो गए हैं। एमएस धोनी टीम की अगुआई करेंगे। जल्दी ठीक हो जाओ रुतु!”

शुक्रवार, 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सीएसके के मैच से पहले, हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के कप्तान के रूप में वापसी पर अपडेट दिया। धोनी आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद पहली बार सीएसके का नेतृत्व करेंगे, जहां सुपर किंग्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स को हराया था। इस बीच हम आपको बताएंगे कि कप्तान के रूप में एमएस धोनी के आंकड़े कैसे हैं।

IPL में कप्तान के रूप में एमएस धोनी के आंकड़े

226 – एम.एस. धोनी के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। वह 200 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले दो खिलाड़ियों में से एक हैं। रोहित शर्मा (226), विराट कोहली (158) और गौतम गंभीर (143) क्रमशः लिस्ट में दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

133 – आईपीएल कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी (133) के नाम है। रोहित शर्मा दूसरे (87) हैं, उसके बाद विराट कोहली (66) और गौतम गंभीर (71) हैं।

216 – आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। वे 218 छक्कों के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं, उनके बाद विराट कोहली (168), रोहित शर्मा (158) और डेविड वॉर्नर (109) का नंबर आता है।

195 – आईपीएल में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। उन्होंने सबसे ज्यादा 195 बार विकेट के पीछे शिकार किया है। उसके बाद दिनेश कार्तिक (174), रिद्धिमान साहा (113) और ऋषभ पंत (99) का नंबर आता है।

59.37 – सभी आईपीएल कप्तानों में एमएस धोनी का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा 59.37 का है। रोहित शर्मा (56.32) और गौतम गंभीर (55.42) 50 प्रतिशत जीत वाले अन्य कप्तान हैं। ये आंकड़े 50 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों के हैं।

2 – आईपीएल कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 226 मैचों में 4660 रन बनाए हैं। विराट कोहली 143 मैचों में 41.96 की औसत से 4994 रन बनाकर टॉप पर हैं। धोनी और कोहली 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले आईपीएल के इकलौते कप्तान हैं।

2 – एमएस धोनी आईपीएल में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने वाले दो कप्तानों में से एक हैं, उन्होंने 2010 और 2020 में उपलब्धि हासिल की थी। बाद में, रोहित शर्मा ने 2019 और 2020 में यह उपलब्धि हासिल की।

আরো ताजा खबर

ENG-W vs IND-W 2025: तीसरे टी20 से बाहर हुई Nat Sciver-Brunt, पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगी Tammy Beaumont

ENG-W vs IND-W 2025 (Image Credit- Twitter/X)भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच के शुरू होने से पहले, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम...

ENG vs IND: दूसरे टेस्ट में 200 रन बनाने के साथ शुभमन गिल ने ढेरों रिकाॅर्ड्स को किया अपने नाम, पढ़ें बड़ी खबर 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस...

3 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill (Photo Source: Getty)1) शतक लगाकर शुभमन गिल ने अपने नाम किया ये कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने तीसरे कप्तान भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की...

ENG VS IND: जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से दिया गया आराम, स्टुअर्ट ब्रॉड ने जताई नाराजगी

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय मैनेजमेंट ने टीम के सबसे चर्चित तेज गेंदबाज को आराम दिया है। यह फैसला बेहद ही अप्रत्याशित...