
Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)
Rahul Dravid को बतौर कोच भी काफी सारा प्यार मिला है, जहां टीम इंडिया के साथ रहते हुए बतौर कोच उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है और खिलाड़ियों के साथ भी अच्छा तालमेल रहा। इस बीच कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद द्रविड़ ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख हर कोई खुश है और उन्होंने एक बार के लिए सभी का दिल भी जीत लिया है सोशल मीडिया पर।
ये आखिरी टूर्नामेंट है Rahul Dravid
जी हां, Rahul Dravid का बतौर कोच टीम इंडिया के साथ ये आखिरी टूर्नामेंट है, इस टी20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो जाएगा। साथ ही उन्होंने इस पद के लिए फिर से अप्लाई नहीं किया है, वहीं अब खबर ये है कि गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला कोच बनाया जा सकता है। लेकिन अभी तक इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है और गंभीर ने कहा है कि वो टीम इंडिया के लिए कोचिंग कर काफी खुश होंगे।
फैन्स को कभी निराश नहीं करते Rahul Dravid
*ग्रुप स्टेज में बारिश के कारण रद्द हुआ टीम इंडिया बनाम कनाडा का मुकाबला।
*लेकिन उसके बाद कोच Rahul Dravid ने फैन्स को खास गिफ्ट देकर किया खुश।
*इस दौरान मैदान से कोच द्रविड़ ने कुछ फैन्स को दी अपनी तरफ से टेनिस की गेंद।
*साथ ही फैन्स मचा रहे थे द्रविड़ के नाम का शोर, हर कोई एक बार उनसे मिलना चाहता था।
Rahul Dravid के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
A post shared by Whistle Podu Army – CSK Fan Club (@cskfansofficial)
कनाडा टीम के ड्रेसिंग रूम में भी दी थी स्पीच
A post shared by ICC (@icc)
टीम इंडिया के मैच अब किन-किन टीमों के खिलाफ होंगे?
टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अब सुपर-8 के मैच खेलने उतरेगी, जहां टीम का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान टीम से होगा। उसके बाद भारतीय टीम का दूसरा मैच 22 जून को होगा, ये मैच बांग्लादेश या नीदरलैंड टीम से हो सकता है। वहीं रोहित की सेना सुपर-8 के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी और ये मैच 24 जून के दिन खेला जाएगा।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

