
Bat and Ball. (Photo Source: Getty Images)
Commonwealth Games 2026: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि साल 2026 में होने वाले काॅमनवेल्थ गेम्स से क्रिकेट खेल को बाहर कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस बार यह खेल स्काॅटलैंड के ग्लासगो शहर में 23 जुलाई से 2 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
साथ ही बता दें कि क्रिकेट के अलावा 10 और खेलों को काॅमनवेल्थ गेम्स से बाहर किया गया है। इससे पहले साल 2022 में चीन के हांगझाऊ में हुए गेम्स में क्रिकेट खेल को शामिल किया गया था, लेकिन इस बार क्रिकेट आगामी काॅमनवेल्थ गेम्स में यह खेल देखने को नहीं मिलेगा।
इसके अलावा, क्रिकेट को CWG 2026 से बाहर करने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) की सीईओ केटी सैडलेयर (Katie Sadleir) हाल ही में आगे आईं और 2026 CWG को भविष्य के खेलों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
Katie Sadleir ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि केटी सैडलेयर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- 2026 के खेल कल के राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एक ब्रिज का काम करेंगे, भविष्य के लिए खेलों को वास्तव में सहयोगी, लचीले और टिकाऊ मॉडल के रूप में रीसेट और फिर से परिभाषित करने की हमारी यात्रा में एक रोमांचक पहला कदम जो लागत को कम करता है, पर्यावरणीय पदचिह्न को कम करता है और बढ़ाता है सामाजिक प्रभाव। ऐसा करने से मेजबानी करने में सक्षम देशों का दायरा बढ़ जाएगा।
साथ ही बता दें कि काॅमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला और पुरुष श्रेणी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। हालांकि, आगामी काॅमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट का खेल देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2028 में लास एंजलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा चुका है।
Ashes 2025-26: आखिर किस वजह से स्टीव स्मिथ हुए तीसरे टेस्ट से बाहर, जानने के लिए पढ़ें
AUS vs ENG 3rd Test, Day 1: स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326/8, एलेक्स कैरी ने जड़ा शानदार शतक
‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
IPL 2026 मिनी ऑक्शन: टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी, कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ सबसे आगे

