Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
Hardik Pandya को इंटरनेशनल क्रिकेट से लगभग 2 महीने का लंबा ब्रेक मिला है, जहां अब वो टीम इंडिया से अक्टबूर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस ब्रेक के बीच ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहा है, हाल ही में हार्दिक ने कड़ी मेहनत करते हुए एक रील वीडियो भी शेयर की है।
Hardik Pandya और SKY को लेकर नई रिपोर्ट्स आई
वहीं Hardik Pandya और सूर्यकुमार यादव IPL में मुंबई टीम का हिस्सा हैं, खबर ये थी कि MI टीम हार्दिक को रिलीज करना चाहती और SKY किसी नई टीम के कप्तान बन सकते हैं। लेकिन अब इन अफवाहों पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है, जहां नई रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक और SKY मुंबई टीम के साथ ही रहेंगे और ये टीम दोनों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी। वैसे इस साल मुंबई टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था, जिसे बाद हार्दिक को सोशल मीडिया और मैदान पर काफी ज्यादा TROLL किया गया था।
अगली सीरीज की अभी से Hardik Pandya ने शुरू की तैयारी
*Hardik Pandya इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं।
*इसी कड़ी में हार्दिक ने अब एक नई रील वीडियो पोस्ट की है इंस्टाग्राम पर।
*जहां इस रील में हार्दिक दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं, दिखाया पूरा टशन।
*अक्टूबर में होने वाली टी20 सीरीज के लिए ये तैयारियां कर रहे हैं हार्दिक।
Hardik Pandya की जारी है कड़ी मेहनत
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
मीडिया ने किया Natasa Stankovic को स्पॉट
दूसरी Natasa Stankovic एक बार फिर से मुंबई लौट आई हैं, जहां हाल ही में मीडिया ने उनको स्पॉट किया था। इस दौरान नताशा काफी ज्यादा ही खुश नजर आ रही थी, साथ ही उन्होंने काले रंग का आउटफिट पहना हुआ था। वैसे नताशा अब खुद ही कार ड्राइव करती हैं, साथ ही वो मुंबई में भी अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं और लगातार GYM से जुड़ी इंस्टा स्टोरी शेयर करती रहती हैं।
ये वीडियो आया है नताशा का हाल ही में सामने
View this post on Instagram
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)