Skip to main content

ताजा खबर

फरवरी 17, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

फरवरी 17 Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

KKR, Rishabh Pant, Harbhajan Singh, Ajinkya Rahane (Photo Source: X)

1. IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल, डेट-टाइम, वेन्यू और पूरी मैच लिस्ट यहां देखें

16 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। यह शानदार टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर 1, 20 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। यही नहीं एलिमिनेटर मैच भी हैदराबाद में होगा, जो 21 मई को खेला जाएगा। क्वालीफायर 2, 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा, जबकि फाइनल मैच भी इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। इस सीजन कुल 74 मैच खेले जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

2. ‘लोग कहते हैं कि मुझे खबरों में बने रहने की जरूरत है… मेरे पास कोई PR टीम नहीं है, मेरा PR ही मेरा क्रिकेट है’- अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान बताया, “मैं हमेशा शर्मीला था, अब मैं खुल गया हूं। मेरा ध्यान क्रिकेट खेलने और घर जाने पर रहा है। किसी ने मुझे नहीं बताया कि आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी। आज भी, कभी-कभी मुझे लगता है कि बस क्रिकेट खेलो, घर जाओ। अब मुझे कहा जाता है कि मुझे अपनी मेहनत के बारे में बात करनी चाहिए। लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहने की जरूरत है… मेरे पास कोई PR टीम नहीं है, मेरा एकमात्र PR मेरा क्रिकेट है। मुझे अब एहसास हो गया है कि खबरों में बने रहना महत्वपूर्ण है। अन्यथा, लोग सोचते हैं कि मैं दायरे से बाहर हूं।” (पढ़ें पूरी खबर)

3. ‘चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की top-tier अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने की क्षमता दिखाने का एक मौका है’- मोहसीन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसीन नकवी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “एक बार जब हमने घरेलू इंटरनेशन सीरीजों का सफलतापूर्वक आयोजन किया और लगातार वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड पर PSL का भी आयोजन किया, तो आईसीसी ने ग्लोबल इवेंट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान को मान्यता दी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उन प्रयासों का परिणाम है। इस आयोजन में हमारी सफल मेजबानी पाकिस्तान को आगे बढ़ाएगी, जिससे हम अगले आयोजन चक्र में अधिक आईसीसी मेन्स टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित होंगे।” (पढ़ें पूरी खबर)

4. WPL 2025, GG-W vs UPW-W: गुजरात जायंट्स ने यूपी वाॅरियर्स को 6 विकेट से हराया, पढ़ें मैच का हाल?

जारी महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का तीसरा मैच आज 16 फरवरी, रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और यूपी वाॅरियर्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वाॅरयर्स को कमाल की बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया है। पहले गुजरात ने बेहतरीन गेंदबाजी के चलते यूपी को 143 रनों पर रोका, और उसके बाद टारगेट को 18 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)

5. राशिद खान वसीम अकरम से बड़े क्रिकेटर है: पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया हैरतअंगेज बयान

इंडिया टुडे के मुताबिक राशिद लतीफ ने कहा कि, ‘राशिद खान वसीम अकरम से भी बड़े हैं। मुझे माफ कीजिएगा लेकिन राशिद खान का Stature ज्यादा बड़ा है। राशिद के लिए मेरे पास सिर्फ एक ही सलाह है। अपनी टेस्ट टीम को बेहतर करें और पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलें।’ (पढ़ें पूरी खबर)

6. पहले ही नेट सेशन में चोटिल हो गए क्या Rishabh Pant, ये तस्वीरें टेंशन दे सकती हैं आप लोगों को

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई पहुंच गई है। इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जो पंत से जुड़ी है और इस खबर को पढ़ने के बाद आपको टेंशन हो सकती है। दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पांड्या ने जो शॉट मारा था, वो गेंद पंत के बाएं घुटने पर लग गई। इसके बाद मेडिकल टीम ने तुरंत ऋषभ के घुटने पर आईसपैक लगाया। (पढ़ें पूरी खबर)

7. माइकल क्लार्क की बड़ी भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देगा भारत

माइकल क्लार्क ने Beyond23 पर बात करते हुए कहा, “भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- ये वो टीमें हैं जिन्हें मैंने अपनी टॉप-4 टीमों में रखा है। मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी फिंगर्स क्रॉस कर रहा हूं, इसलिए मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया फाइनलिस्ट में से एक होगा। और मुझे लगता है कि फाइनल में उनका सामना भारत से होगा। मुझे लगता है कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देगा। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह बात मेरे मुंह से निकल गई,” (पढ़ें पूरी खबर)

8. one-sided मैच होगा… भारत और पाकिस्तान के क्लैश को लेकर बोले हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, क्योंकि इसमें कुछ भी खास नहीं है। भारत एक बहुत मजबूत टीम है। पाकिस्तान हाल ही में अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से हार गया था। पाकिस्तान एक बहुत ही इनकंसिस्टेंट टीम है, और अगर आप उनके आंकड़ों को देखें और उनकी तुलना भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों से करें, तो आपको एक स्पष्ट तस्वीर मिल जाएगी।” (पढ़ें पूरी खबर)

9. साक्षी के पोस्ट पर MS Dhoni को लेकर आए ऐसे कमेंट्स, जिसे पढ़कर दिमाग घूम जाएगा आपका

इन दिनों MS Dhoni की वाइफ यानी की साक्षी सोशल मीडिया पर लगातार तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जहां इन तस्वीरों में माही भी नजर रहे हैं। अब एक बार फिर से साक्षी ने एक इवेंट अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टा पर पोस्ट किया था, जिसकी एक तस्वीर में धोनी भी नजर आए थे और उसे लेकर फैन्स बड़ी अतरंगी कमेंट्स लिखे हैं। फैन्स ने कमेंट कर लिखा-हम तो माही भाई को देखने आए हैं आखिरी फोटो में। एक फैन ने लिख डाला-RCB टीम के पिता जी नजर आ रहे हैं आखिरी तस्वीर में। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...