
Legends League Cricket Trophy (Photo Source: X/Twitter)
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LCC) के फैंस और पूर्व खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी ही खुशी की खबर सामने आ रही है। बता दें कि एलएलसी ने आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी पर्स को 60 करोड़ तक बढ़ा दिया है। बता दें कि आगामी सीजन में यह टीमों के पर्स में वृद्धि का 25 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले सीजन में फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों की खरीददारी करने के लिए 48 करोड़ रुपए थे, जिसमें इस बार बढोत्तरी की गई है।
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पिछले सीजन से पूर्व क्रिकेटरों ने नीलामी में करीब 150 करोड़ रुपए के आस-पास कमाए थे। तो वहीं फ्रेंचाइजी पर्स में हुई वृद्धि के बाद, यह आंकड़ा आगामी सीजन में और बढ़ने वाला है। यह वृद्धि दर्शाती है कि यह लीग सीजन दर सीजन और ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रही है।
साथ ही बता दें कि LLC के आगामी सीजन के लिए इस बार कुल 600 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। यह पंजीकरण इस बात को दर्शाता है कि अभी भी पूर्व खिलाड़ियों में खेल के प्रति कितना जुनून है और वह वे अपने जुनून को मैदान पर दिखाना चाहते हैं। LLC के आगामी सीजन को भारतीय क्रिकेट फैंस पांच अलग-अलग शहरों में देख पाएंगे।
LCC फाउंडर ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में हुए इस बड़े बदलाव को लेकर टूर्नामेंट के को-फाउंडर रमन रहेजा (Raman Raheja) ने कहा- हर सीजन के साथ लीग बढ़ती जा रही है और स्टार खिलाड़ियों की मांग भी बढ़ रही है। फ्रेंचाइजी को जोशपूर्ण माहौल बनाने में मदद करने के लिए, हम आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन के लिए ₹60 करोड़ के पर्स की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।
यह वृद्धि उस अपार मूल्य और उत्साह को दर्शाती है, जो लीग ने क्रिकेट प्रशंसकों और शेयरहोल्डर्स के बीच पैदा किया है। हम अपने दिग्गज खिलाड़ियों को वह पहचान और पुरस्कार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके वे हकदार हैं।
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

