Skip to main content

ताजा खबर

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह रही भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग XI

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह रही भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग XI

Team India (Photo Source: X/Twitter)

14 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम लोग इस महत्वपूर्ण मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

बता दें, दोनों टीमों ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में दो-दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्होंने जीत दर्ज की है।

भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। पाकिस्तान भी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की मजबूत संभावित प्लेइंग XI:

ओपनर: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह रही भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग XI
ओपनर

Ishan Kishan And Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनर की भूमिका ही निभाते हुए नजर आएंगे और उनके साथ ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्कों की मदद से 131 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

शुभमन गिल भी अब पहले से काफी बेहतर है लेकिन उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है। ईशान किशन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह रही भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग XI
मिडिल ऑर्डर

Virat Kohli KL Rahul (Photo Source : X/Twitter)

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 85 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 55* रन बनाए थे। उन्होंने अभी तक दो मुकाबलों में 140 रन बना लिए हैं।

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 24 रनों की नाबाद पारी खेली और विराट कोहली का अच्छा साथ दिया।

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली थी। उनके लिए अभी तक यह टूर्नामेंट काफी अच्छा गया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी राहुल बड़ी पारी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह रही भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग XI
ऑलराउंडर

Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)

ऑलराउंडर की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन तीनों ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन देकर तीन विकेट झटके थे जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। बल्लेबाजी में उन्हें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक बार भी मौका नहीं मिला है।

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने 34 रन दिए थे और एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था।

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह रही भारत की संभावित सबसे मजबूत प्लेइंग XI
गेंदबाज

Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइनअप की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें विकेट लेते हुए देखा जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने काफी खराब गेंदबाजी की थी और इसी वजह से मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम में शामिल किया जा सकता है। एक बात यह भी है कि उन्हें अहमदाबाद की पिच के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।

कुलदीप यादव के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है और उन्होंने भारतीय टीम की कई मुकाबले में जीत में अहम भूमिका निभाई है। अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उनकी गेंदबाजी काफी बेहतरीन रही है।

আরো ताजा खबर

SL vs IND: ना रिंकू ना जायसवाल बल्कि ये 22 वर्षीय क्रिकेटर होगा सूर्यकुमार यादव के अनुसार टीम इंडिया का X फैक्टर

Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं टी20...

लौट आया है पुराना Prithvi Shaw, फिर से 22 गज पर दिखाया अपनी बल्लेबाजी का जलवा

Prithvi Shaw (Image Credit- Twitter)टीम इंडिया से डेब्यू करते हुए Prithvi Shaw ने अपने खेल से दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी, लेकिन ये बल्लेबाज उस सनसनी को ज्यादा समय...

10 सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर: ये सभी खिलाड़ी पैसा छापने के मामले में हैं टॉप पर

Rahul Dravid $23 million (1.886 billion INR)भारत में क्रिकेट को एक खेल नहीं, बल्कि एक धर्म का दर्जा दिया गया है और क्रिकेटर्स को फैंस भगवान की तरह पूजा करते...

क्या नए कोच गौतम गंभीर एक्सपेरिमेंट के मूड में है? पहले T20I से पूर्व सूर्यकुमार तेज गेंदबाजी, तो हार्दिक स्पिन करते आए नजर

SuryaKumar Yadav And Hardik Pandyaभारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व...