
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा है। पहली बार किसी कोई ICC टूर्नामेंट अमेरिका में खेला जा रहा है और इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य अमेरिका के लोगों को क्रिकेट के प्रति आकर्षित करने का है। अमेरिका के लोगों के बीच अभी क्रिकेट को लेकर उस तरह का क्रेज नहीं है जिस तरह का क्रेज भारत में है।
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) के लोगों के बीच अभी भी फुटबॉल की लोकप्रियता काफी अधिक है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव सोमवार 10 जून को अमेरिका की फेमस नेशनल फुटबॉल लीग यानी एनएफएल के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उन्होंने एनएफएल के कमिश्नर रोजर गुडेल और उनकी टीम से लंबी बातचीत की।
बताया जा रहा है कि दोनों की इस मीटिंग के दौरान आईपीएल का भी जिक्र हुआ, क्योंकि दुनिया की कुछ फेमस स्पोर्ट्स लीगों में इंडियन प्रीमियर लीग और एनएफएल का नाम आता है। यही वजह है कि बीसीसीआई सचिव ने एनएफएल के अधिकारियों से मुलाकात की।
NFL कमिश्नर से मिलने के बाद जय शाह ने शेयर किया ये पोस्ट
इसको लेकर बीसीसीआई ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आईपीएल और एनएफएल…जब दुनिया की दो सबसे बड़ी खेल लीगें एक हो जाती हैं! बीसीसीआई के सचिव जयशाह, न्यूयॉर्क में एनएफएल मुख्यालय में कमिश्नर रोजर गुडेल और उनकी प्रतिष्ठित टीम से मिलने गए। इस परिचयात्मक बैठक में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और प्रशंसकों की सहभागिता और अनुभवों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।”
🏏 @IPL 🤝 @NFL 🏈
When the two biggest sporting leagues in the world unite!
BCCI Honorary Secretary, Mr. @JayShah, visited the @NFL headquarters in New York to meet with Commissioner Mr. Roger Goodell and his distinguished team. This introductory meeting focused on sharing… pic.twitter.com/beWeqFEOJi
— BCCI (@BCCI) June 10, 2024
बता दें कि एनएफएल के कई दिग्गज क्रिकेट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और उनके प्लेयर्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों के दौरान स्टेडियम में नजर आते हैं। यहां तक कि भारतीय खिलाड़ियों से भी कई एनएफएल के दिग्गज प्लेयर्स मुलाकात कर चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली जैसे दिग्गजों से एनएफएल के दिग्गजों की मुलाकात कराई थी। रविंद्र जडेजा भी एनएफएल के खिलाड़ियों से मिल चुके हैं।