
Natasa And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के खिलाड़ी Hardik Pandya और उनकी वाइफ नताशा अपने रिश्ते को लेकर काफी समय से खबरों में बने हुए, एक समय खबर ये थी कि दोनों तलाक लेने वाले हैं और अलग रहने लगे हैं। लेकिन फिर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये खबर गायब हो गई, वहीं अब एक बार फिर से ये कपल सुर्खियां बटोर रहा है और इसका कारण नताशा की एक इंस्टा स्टोरी है जो तेजी से वायरल हो रही है।
Hardik Pandya के एक पोस्ट ने मचाया था बवाल
टी20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने घर लौटे Hardik Pandya ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रहे थे और कैप्शन में लिखा था मैं सब तुम्हारे लिए करता हूं। वहीं इन तस्वीरों में पांड्या की वाइफ नताशा नजर नहीं आई, जिसके बाद एक बार फिर से दोनों के अलग होने की खबरों ने जोर पकड़ लिया था और फैन्स ने पोस्ट पर कमेंट कर पूछा था कि नताशा भाभी कहां हैं।
नताशा भाभी ने Hardik Pandya के खिलाफ वीडियो किया शेयर
* Hardik Pandya की वाइफ नताशा ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया।
*इस वीडियो में नताशा पहले बोली- भगवान आपके जीवन से परेशानी नहीं निकालता।
*लेकिन उन परेशानियों से निकलने का रास्ता भगवान ही दिखाता है- नताशा।
*अब फैन्स इस वीडियो को हार्दिक और नताशा के रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं।
इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है Natasa ने
As Rumors Of Separation From Her Husband, Cricketer Hardik Pandya, Swirl, Natasa Stankovic Took To Social Media To Share An Enigmatic Message.
Source: natasastankovic__#HardikPandya #NatasaStankovic #Viral pic.twitter.com/UvBCqNowwx
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) July 7, 2024
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर Hardik का वीडियो हुआ शेयर
दूसरी ओर टीम इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें हार्दिक पांड्या विजय यात्रा के दौरान अपनी भावना फैन्स के साथ शेयर करते नजर आए। वीडियो में हार्दिक ने कहा कि- पूरी टीम इस माहौल को जीने के लिए कड़ी मेहनत करती है और फैन्स को खुश कर के अच्छा लगता है, साथ ही इस दौरान हार्दिक ने कहा की मुंबई कभी निराश नहीं करती है और ये शहर हमेशा से बेस्ट शहर है मेरे लिए।
एक नजर डालते हैं हार्दिक के इस वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)