
Team India (Image Credit- Twitter X)
एशिया कप 2025 का बिगुल बच चुका का है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है, जबकि युवा शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको एशिया कप 2023 और एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कितने बदलाव हुए हैं, उसके बारे में बताने जा रहे हैं। गौरतलब है कि 2023 एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा थे, इसके अलावा विराट कोहली और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी भी टीम में मौजूद थे।
हालांकि, इस बार इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। विराट, रोहित व जडेजा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20आई क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ये खिलाड़ी तो इस वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए।
पिछले एशिया की टीम इंडिया में से सिर्फ 6 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जो एशिया कप 2025 की टीम में जगह बना पाए हैं। ये खिलाड़ी हैं गिल, तिलक, सूर्यकुमार, हार्दिक, कुलदीप और बुमराह। साथ ही पिछले एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मोहम्मद शमी व वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह नहीं मिली है।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ईशान किशन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

