Skip to main content

ताजा खबर

“दबाव के चलते मैंने 2-3 गेंदें…”, पृथ्वी शॉ ने साझा किया सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात का किस्सा

Prithvi Shaw and Sachin Tendulkar (Photo Source: X)

भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई, उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये था। पृथ्वी एक समय भारतीय क्रिकेट में राइजिंग टैलेंट थे, उन्हें भारत का अगला सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता था।

पृथ्वी ने 18 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और शतक लगाकर इतिहास रचा था। लेकिन फिर खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते वह ड्रॉप होते गए। पृथ्वी ने भारत के लिए आखिरी मैच जुलाई 2021 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस बीच, हाल ही में पृथ्वी शॉ ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया।

9 साल की उम्र में पहली बार सचिन तेंदुलकर से मिले थे पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने खुलासा किया कि वह सिर्फ 9 साल के थे, जब उन्होंने पहली बार सचिन तेंदुलकर को व्यक्तिगत रुप से देखा था। बल्लेबाज को पता चला था कि सचिन भी MIG में खेलते हैं, तो वह उस क्लब में गए और प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया था।

शॉ ने बताया कि, वह सचिन सर के साथ फोटो लेना चाहते थे, लेकिन बहुत सारे लोग थे इसलिए वह ले नहीं पाए। फिर क्लब के कोच जगदीश सर ने सचिन तेंदुलकर से अनुरोध किया था कि वह पृथ्वी को बैटिंग करते हुए देखें। जब तेंदुलकर पृथ्वी को बल्लेबाजी करते हुए देख रहे थे, तब दबाव के चलते शॉ ने दो-तीन बॉल मिस कर दी थी।

पृथ्वी शॉ ने Focused Indian YouTube channel पर बात करते हुए बताया,

मुझे पता चला कि सचिन सर भी MIG (मिडिल इनकम ग्रुप ग्राउंड) में खेलते हैं। फिर मैं उस क्लब में आया और प्रैक्टिस करना शुरू किया। फिर मैंने सचिन सर को पहली बार खेलते हुए देखा। मैंने उन्हें पहली बार व्यक्तिगत रूप से देखा। मैंने दूर से देखा, जाहिर है कि वह मेन विकेट पर अभ्यास कर रहे थे, फिर वह चले गए, उस समय मैंने फोटो नहीं ली क्योंकि वहां बहुत सारे लोग थे। उस समय मेरी उम्र लगभग 9 साल थी। और फिर अगली बार जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, हम मिडिल विकेट पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब जगदीश सर ने सचिन सर से अनुरोध किया कि वे मुझे एक बार बल्लेबाजी करते हुए देखें।

पृथ्वी ने आगे बताया,

सचिन सर MIG क्लब की पहली मंजिल पर खड़े थे, वो देख रहे थे। मैंने देखा कि सर देख रहे थे। अब उस दबाव में क्या हुआ, मैंने दो-तीन बॉल मिस कर दीं। तब तक मैं ठीक बल्लेबाजी कर रहा था। अब जब सचिन सर खड़े थे, तो मेरी नजर बॉल से ऊपर थी, नजर बॉल पर थी ही नहीं, फिर वो नीचे आ गई, फिर मैंने थोड़ा अच्छा खेला, फिर अगले खिलाड़ी से थोड़ी बातचीत हुई।

আরো ताजा खबर

ZIM vs PAK: जिंबाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ दिखाया जबरदस्त प्रदर्शन, तीसरे और अंतिम टी20 को किया अपने नाम

Zim vs Pak (Pic Source-X)आज यानी 5 दिसंबर को खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया। इस मुकाबले में जिंबाब्वे की...

BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के दूसरे टेस्ट मैच की महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जाने यहां

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होने जा रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहला...

इरफान पठान ने पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा, गिल और केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर रखा अपना पक्ष

KL Rahul and Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। हालांकि इस...

Mitchell Starc बना रहे हैं बहाने, बोले Yashasvi की ‘धीमी गेंदबाजी’ वाली बात तो सुनी ही नहीं

(Pic Source-X)पर्थ टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal ने शानदार पारी खेली थी टीम इंडिया के लिए, इस दौरान उन्होंने Mitchell Starc को दिन में तारे दिखा दिए थे। साथ ही...