
Syed Mohsin Raza Naqvi. (Image Source: X)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा है कि ऐसी उम्मीदें हैं कि तमाम क्रिकेट फैंस बहुत जल्द भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को देख सकते हैं। बता दें, तमाम क्रिकेट फैंस हमेशा यही चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों का वो लुफ्त उठा सकें।
हालांकि पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली गई है। इन दोनों ही टीमों को हमेशा ही आईसीसी इवेंट्स में आपस में भिड़ते हुए देखा गया है। बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतिम बार द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी।
क्रिकेट पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक्वी ने कहा कि, ‘बहुत जल्द इन दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जा सकती है। हालांकि अभी इसको लेकर किसी भी बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ऐसा भविष्य में पूरी तरह से होने की संभावना है।’
खिलाड़ियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि वो फिटनेस टेस्ट पास करें: मोहसिन नक़वी
पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी खराब रहा था और टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। यही नहीं पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था और सुपर 8 में भी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया था। मोहसिन नक़वी ने यह भी कहा कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे और साथ ही अगर हमारे देश के खिलाड़ियों को इसमें भाग लेना है तो उन्हें फिटनेस टेस्ट भी पास करना होगा।
पीसीबी चीफ ने कहा कि, ‘खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट को पास करना बेहद जरूरी है। उनके फिटनेस को लेकर हम सब काफी गंभीर है और इसको हल्के में बिल्कुल भी नहीं लिया जाएगा। फिटनेस टेस्ट में योयो टेस्ट भी शामिल होगा। यही नहीं जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में भी फिर से जगह नहीं मिलेगी।’