
Team India (Image Credit- Instagram)
शुभमन गिल की कप्तानी में Team India आज Zimbabwe के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलने जा रही है, अभी तक ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में तीसरे टी20 मैच में जीत अपने नाम कर सीरीज में बढ़त बनाने पर दोनों टीमों का फोकस होगा, वहीं तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया और भी मजबूत हो गई है।
Team India में शामिल हुए तीन बड़े नाम
दूसरी ओर Team India में अब तीन नए नाम और शामिल हो गए हैं इस सीरीज के लिए, जहां वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे संजू, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल टीम के साथ Zimbabwe में जुड़ गए हैं। साथ ही तीनों ने नेट्स में जमकर अभ्यास भी किया है, वैसे इस समय ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है और इस सीरीज में कुल 5 टी20 मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के दौरै पर जाएगी, इस दौरे पर टीम इंडिया और लंका के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेले जाएगी। साथ ही इस दौरे पर ना विराट कोहली होंगे और ना रोहित शर्मा।
नेट सेशन में Team India ने लगा दी जान
*Team India और Zimbabwe के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मैच।
*उससे पहले टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों नेट सेशन में जमकर किया अभ्यास।
*टीम के साथ जुड़े दुबे, संजू और यशस्वी ने भी नेट्स में जमकर बहाया खूब पसीना।
*दोनों टीमों के बीच जारी ये टी20 सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर चल रही है।
एक डालते हैंं Team India के अभ्यास सत्र पर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने किया थोड़ा CHILL
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
तीसरे टी20 मैच की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे।
जिम्बाब्वे
तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानीॉ, तेंडाई चटारा।