Skip to main content

ताजा खबर

तीन खिलाड़ी जो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प हो सकते थे साबित

Axar Patel (Photo Source: Twitter)
Axar Patel (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने हमेशा ही बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव डाला है।

दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने कभी भी इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। अब अक्षर पटेल के ऊपर इस टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। तमाम लोगों का मानना था कि केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए थी। हालांकि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को यह काम दिया है। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो कप्तान के रूप में अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प दिल्ली कैपिटल्स के लिए साबित हो सकते थे।

1- करुण नायर

Karun Nair of Delhi Daredevils
Karun Nair of Delhi Daredevils. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। पिछले कुछ समय से इस धाकड़ बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके बल्ले से जमकर रन निकले हैं। करुण नायर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 2016 और 2017 सीजन में भाग ले चुके हैं। यही नहीं जब जहीर खान 2017 सीजन में चोटिल थे तब उन्होंने ही टीम की कमान संभाली थी।

घरेलू क्रिकेट में करुण नायर के पास कप्तानी करने का काफी अनुभव है। उनकी कप्तानी में सितंबर 2024 में मैसुरू वॉरियर्स ने महाराजा ट्रॉफी को अपने नाम किया था।

2- फाफ डु प्लेसिस

Faf Du Plessis (Pic SOurce-X)
Faf Du Plessis (Pic SOurce-X)

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और साथ उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की भी कमान संभाली थी। पिछले तीन सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की कप्तानी की थी जिसमें से दो बार टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की थी। यही नहीं SA20 2025 में उनकी कप्तानी में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने एलिमिनेटर में अपनी जगह बनाई थी।

इस टूर्नामेंट में दिग्गज बल्लेबाज ने 10 पारी में 286 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस काफी आक्रामक कप्तान है और वह ओपनिंग की भी जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह से निभा सकते हैं। अक्षर पटेल को उनसे कप्तानी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

3- केएल राहुल

Kl Rahul (Photo Source: X)
Kl Rahul (Photo Source: X)

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। केएल राहुल पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी कर चुके हैं। यही नहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की भी कप्तानी की हुई है।

हालांकि रिपोर्ट का मानना है कि राहुल एक खिलाड़ी के रूप में ही आगामी सीजन में भाग लेना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी के पद से अपने आप को दूर कर लिया। अगर केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाता तो यह सबसे सही विकल्प होता। फिलहाल अक्षर पटेल को अपनी यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभानी होगी।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2nd Test: तीसरे दिन के खेल के बाद भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 244 रनों की बढ़त, पढ़ें दिन का हाल

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज...

Stats: इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 बनाने वाले टाॅप-6 बल्लेबाज, जेमी स्मिथ हुए लिस्ट में शामिल

Jamie Smith (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड बनाम भारत के बीच बर्मिंघम में जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी के दूसरे मैच में इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते...

ENG vs IND 2025: मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन किया कमाल, एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को भेजा पवेलियन

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड में खेले जा रहे पांच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन भारत ने शानदार शुरुआत की। पहले ही दो...

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद शुभमन गिल पर होगी पैसों की बारिश, BCCI देगा इतने लाख

Shubman Gill (Photo Source: Getty)ENG vs IND 2nd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।...