Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

डेब्यू कर रही उमा छेत्री से हुई बड़ी गलती, टीम इंडिया को हुआ 47 रनों का नुकसान; वीडियो देखें

डेब्यू कर रही उमा छेत्री से हुई बड़ी गलती, टीम इंडिया को हुआ 47 रनों का नुकसान; वीडियो देखें

डेब्यू कर रही उमा छेत्री से हुई बड़ी गलती, टीम इंडिया को हुआ 47 रनों का नुकसान; वीडियो देखें

IND-W vs SA-W Uma Chetry (Pic Source X)

IND-W vs SA-W 2nd T20I: भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया ने 3-0 से वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया, वहीं एकमात्र टेस्ट मैच में भी एकतरफा जीत हासिल की।

South Africa Women vs India Women के बीच फिलहाल 5 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहला टी20 मैच साउथ अफ्रीका महिला टीम ने 12 रनों से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं, 7 जुलाई को दोनों देशों की महिला टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स (52) ने अर्धशतक जड़ा था। वहीं, एनेके बॉश (40) ने अपना दमखम दिखाया और इससे दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय टीम के सामने मजबूत लक्ष्य रखने में सफल रही थी। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

वहीं, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट हासिल किए। इस मैच में जीत के लिए भारतीय महिला टीम को 178 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश के कारण टीम की बैटिंग नहीं आई और मैच को रद्द कर दिया गया।

भारत की तरफ से डेब्यू कर रही उमा छेत्री (Uma Chetry) से हुई बड़ी गलती

पहली पारी के दूसरे ओवर में सजीवन साजना की गेंद पर विकेटकीपर उमा छेत्री ने सलामी बल्लेबाज तजमीन ब्रिट्स को स्टंप कर दिया। हालांकि, DRS में दिखा की उमा ने विकेट से आगे आकर गेंद को पकड़ा और स्टंप किया जो Illegal है। किसी भी विकेटकीपर को आगे आकर गेंद पकड़ने की इजाजत नहीं है, उन्हें गेंद के विकेट को पार होने देने का इंतजार करना होता है।

इस गलती के कारण, अंपायर ने उन्हें नॉट आउट तो दिया ऊपर से नो बॉल भी दिया। हालांकि, दीप्ति शर्मा की गेंद पर उमा ने एक शानदार स्टम्पिंग कर ब्रिट्स को 52 रनों पर रोक दिया। जब पहला स्टंप हुआ तो ब्रिट्स 5 रन पर बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन पारी के अंत तक उनका स्कोर 52 था। यानी टीम इंडिया को इस गलत स्टम्पिंग की कीमत 47 रन से चूकानी पड़ी।

देखें वीडियो

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version