Dhoni, Virat Kohli and Sachin Tendulkar (Pic Source-X)
भारत में क्रिकेट खेल की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और तमाम फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। यही नहीं तमाम फैंस की यह भी दिलचस्पी होती है कि भारतीय क्रिकेटर्स की कमाई कितनी है और वह सरकार को टैक्स कितना देते हैं। इसी को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है।
इस रिपोर्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम है। इन खिलाड़ियों की कमाई भी काफी ज्यादा है और कई युवा उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं।
1- विराट कोहली- 66 करोड़
Virat Kohli Bat (Photo Source: Getty Images)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जो उन्होंने बनाए और तोड़े हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की कमाई सालाना 1900 करोड़ से ज्यादा है। वहीं साल 2023-24 में कोहली ने 66 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। जो इस साल किसी भी क्रिकेटर द्वारा दिया जाने वाला सबसे ज्यादा टैक्स है।
2- महेंद्र सिंह धोनी – 38 करोड़
MS Dhoni (Pic Source-Twitter)
महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिना जाता है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भले ही महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी तमाम फैंस उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेताब रहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एमएस धोनी की नेटवर्थ 1040 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में धोनी ने 38 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है। धोनी इस साल दूसरे सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय खिलाड़ी है।
3- सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़
Sachin Tendulkar. (Image Source: Getty Images)
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के ऐसे कई रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक जड़ा था और साथ ही वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं।
सचिन की नेटवर्थ 1436 करोड़ रुपये हैं। वहीं साल 2023-24 में सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है।
4- सौरव गांगुली- 23 करोड़
Sourav Ganguly of India with the NatWest series Trophy. (Photo by Clive Mason/Getty Images)
सौरव गांगुली भारत के पूर्व कप्तान है जिनका प्रदर्शन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही जबरदस्त रहा है। उन्हें दादा के नाम से भी जाना जाता है। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
साल 2023-24 में सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपए का टैक्स भरा है। दिग्गज खिलाड़ी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हीं की कप्तानी में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
5- हार्दिक पांड्या- 13 करोड़
Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)
हार्दिक पांड्या को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। हार्दिक का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही शानदार रहा है और उन्होंने सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
Highest tax paying cricketers in the previous financial year (Fortune India):
Virat Kohli – 66cr.
MS Dhoni – 38cr.
Sachin Tendulkar – 28cr.
Sourav Ganguly – 23cr.
Hardik Pandya – 13cr. pic.twitter.com/TIhcqRnCAx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 4, 2024
हार्दिक पांड्या ने साल 2023-24 में 13 करोड़ रुपए का टैक्स भरा था। वो इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। फिलहाल हार्दिक पांड्या छुट्टियों का लुफ्त उठा रहे हैं लेकिन बहुत जल्द उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।