
Virat Kohli and Anushka Sharma (Image Credit- Twitter/X)
आज यानी 10 मई, शनिवार को ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इसी बीच विराट कोहली की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं।
खैर, विराट कोहली की बात की जाए तो उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है, और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। आईपीएल 2025 में कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए देखा गया था। यह टूर्नामेंट फिलहाल एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था।
उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। कोहली जारी आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की दौड़ में भी टॉप 5 स्थान पर थे। फिलहाल, तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ना लें। इससे पहले विराट कोहली 2024 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अगर वह टेस्ट क्रिकेट को भी छोड़ देते हैं तो अनुभवी खिलाड़ी को सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए देखा जा सकता है।
देखें विराट कोहली की यह वीडियो
VIRAT KOHLI AND ANUSHKA SHARMA AT MUMBAI AIRPORT pic.twitter.com/mYUoq7AoDO
— The Ajay Cric (@TheCric_AJAY) May 10, 2025
अनुष्का शर्मा संग मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए विराट कोहली
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है। विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने 2011 में टीम इंडिया की ओर से अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। विराट ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और वह 10000 रन बनाने से सिर्फ 770 रन पीछे हैं।
विराट कोहली से पहले भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यह देखना भी बेहद जरूरी होगा कि रोहित शर्मा की जगह किसे टीम इंडिया का नया टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया जाता है।