Skip to main content

ताजा खबर

टेस्ट में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले कप्तान, विराट कोहली इस नंबर पर

टेस्ट में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड जीतने वाले कप्तान विराट कोहली इस नंबर पर

Virat Kohli (Photo Source: X)

टेस्ट क्रिकेट, जिसे क्रिकेट का सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित प्रारूप माना जाता है, में कप्तान के रूप में नेतृत्व करना कोई आसान काम नहीं है। मैदान पर रणनीति बनाना, टीम को प्रेरित करना और खुद का प्रदर्शन शीर्ष स्तर पर रखना—यह सब एक कप्तान के कंधों पर होता है। कुछ कप्तानों ने न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी शानदार प्रदर्शन कर “प्लेयर ऑफ द मैच” (POTM) पुरस्कार हासिल किए। आइए, उन कप्तानों पर नजर डालें जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार यह सम्मान अपने नाम किया।

1. ग्रीम स्मिथ (11 POTM, 109 मैच)

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। 109 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए स्मिथ ने 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मजबूत नेतृत्व ने दक्षिण अफ्रीका को कई यादगार जीत दिलाई। स्मिथ का बल्ला जब चलता था, तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए रन रोकना मुश्किल हो जाता था। उनके नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 का तमगा हासिल किया। स्मिथ की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का प्रतीक है।

2. इमरान खान (10 POTM, 48 मैच)

पाकिस्तान के महान ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। केवल 48 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए इमरान ने 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उनकी तेज गेंदबाजी, उपयोगी बल्लेबाजी और प्रेरक नेतृत्व ने पाकिस्तान को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। इमरान का करिश्मा ऐसा था कि वह मुश्किल हालात में भी अपनी टीम को प्रेरित करते थे। उनके प्रशंसक आज भी उनकी कप्तानी को क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में देखते हैं।

3. एलन बॉर्डर (9 POTM, 93 मैच)

ऑस्ट्रेलिया के “कैप्टन ग्रम्पी” कहे जाने वाले एलन बॉर्डर ने 93 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। 1980 के दशक में जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तब बॉर्डर ने अपनी जुझारू बल्लेबाजी और नेतृत्व से टीम को नई दिशा दी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1987 का वर्ल्ड कप जीता और टेस्ट क्रिकेट में फिर से अपनी धाक जमाई। बॉर्डर की यह उपलब्धि उनकी दृढ़ता और समर्पण को दर्शाती है।

4. रिकी पॉन्टिंग (8 POTM, 77 मैच)

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक, रिकी पॉन्टिंग ने 77 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। पॉन्टिंग की आक्रामक बल्लेबाजी और चतुर रणनीतियों ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में एक ताकतवर टीम बनाया। उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कई ऐतिहासिक सीरीज जीतीं, और उनकी बल्लेबाजी ने फैंस को हमेशा रोमांचित किया। पॉन्टिंग का यह रिकॉर्ड उनके करिश्माई व्यक्तित्व का गवाह है।

5. विराट कोहली (7 POTM, 68 मैच)

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, खासकर विदेशी जमीन पर। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और जोशीले नेतृत्व ने भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2018 और 2020-21 की टेस्ट सीरीज जीतने में मदद की। कोहली का मैदान पर उत्साह और जीत के प्रति जुनून आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। मई 2025 में उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने भले ही एक युग का अंत कर दिया, लेकिन उनकी विरासत हमेशा याद रखी जाएगी।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 4th Test: तीसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने भारत पर बनाई 186 रनों की बढ़त, पढ़ें दिन के खेल का हाल 

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो चुका...

कप्तान के रूप में विराट कोहली के वो 5 रिकॉर्ड, जिन्हें वह भूलना चाहेंगे

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली को खेल के सबसे जोशीले और आक्रामक कप्तानों में से एक माना जाता है। एक खिलाड़ी के रूप में उन्होंने...

ENG vs IND 2025: ‘अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं’ टेस्ट डेब्यू के बाद अंशुल कंबोज ने दिया बड़ा बयान

Anshul Kamboj (Image Credit- Twitter X)अंशुल कंबोज ने इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद...

WI vs PAK 2025: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी 

Pakistan (Image Credit- Twitter X)बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के समाप्त होने के एक दिन के भीतर ही पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए टीम...