
Shafali Verma & Rohit Sharma (X/Twitter)
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024, 3 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाला है। इस बीच, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह आगामी टूर्नामेंट में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा की तरह खेलना चाहती है। बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा अपने निडर रवैये से टीम को पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत दिलाते थे। हिटमैन के चलते ही अन्य बल्लेबाजों के लिए दबाव कम रहता था।
वह जिस तरह से पावरप्ले का उपयोग करते हैं, उसे देखना यादगार है- शेफाली वर्मा
भारतीय महिला ओपनर शेफाली वर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
मैं भारत के रोहित शर्मा को चुनूंगी क्योंकि जिस तरह से वह पावरप्ले का उपयोग करते हैं, उसे देखना यादगार है। यहां तक कि वर्ल्ड कप में भी, 2-3 पारियां हैं जिन्हें मैं याद कर सकती हूं। मुझे हमेशा अच्छा लगता है जब मैं देखती हूं कि वह पावरप्ले का अधिकतम उपयोग कैसे करते हैं।
शानदार फॉर्म में हैं शेफाली
शेफाली वर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा था। वहीं, एशिया कप 2024 में नेपाल के खिलाफ 48 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। शेफाली ने अब तक भारत के लिए 81 टी20 मैचों में 25.63 के औसत और 130.48 के स्ट्राइक रेट से 1948 रन बनाए हैं।
4 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी भारतीय महिला टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय महिला टीम पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में खेलेगी। टीम टूर्नामेंट में ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें- ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है। भारतीय महिला टीम ने पिछले आठ संस्करणों में कभी भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। टीम 2022 एडिशन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

