
India’s opening combination in T20 World Cup 2024
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार तरीके से आगाज हो चुका है। भारतीय टीम भी अपने पहले मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है। टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बहरहाल, मेन इन ब्लू किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी और यह बहस टीम की घोषणा के बाद से बना हुआ है।
कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल स्पेशलिस्ट ओपनर हैं। टीम में कोई बैकअप ओपनर नहीं है, लेकिन शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि वह आरसीबी और भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं।
प्लान ए : रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करें?
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करना चाहिए, क्योंकि दोनों ने पहले भी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है। रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 14 मैचों में ओपनिंग करते हुए 32.08 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए।
वहीं यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इसके बाद उन्होंने टेस्ट और T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहीं आईपीएल 2024 के सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 31 की औसत और 155.91 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए।
प्लान बी : भारत के लिए रो-को पारी की शुरुआत करें ?
विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। इस दौरान उनका औसत 61.75 है और स्ट्राइक रेट 154.70 का है। उन्होंने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए पांच अर्धशतक और एक शतक बनाया।
वहीं रोहित भी अच्छे फॉर्म में हैं। बता दें कि रोहित और विराट ने T20I क्रिकेट में सिर्फ एक बार पारी की शुरुआत की है, वो भी 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ। दोनों ने इस दौरान सिर्फ 9 ओवर में 94 रनों की साझेदारी कर डाली। दोनों ने अर्धशतक जड़े। हालांकि, दुर्भाग्य से तब से इन दोनों ने एक साथ ओपनिंग नहीं की है।
इस तरह अगर भारत रोहित और यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करता है तो उन्हें लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसके अलावा अगर भारत कोहली के फॉर्म का फायदा उठाना चाहता है तो उन्हें रोहित के साथ मौका दिया जा सकता है।