Skip to main content

ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए?

India’s opening combination in T20 World Cup 2024

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार तरीके से आगाज हो चुका है। भारतीय टीम भी अपने पहले मुकाबले के लिए कमर कस चुकी है। टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। बहरहाल, मेन इन ब्लू किस ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरेगी और यह बहस टीम की घोषणा के बाद से बना हुआ है।

कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल स्पेशलिस्ट ओपनर हैं। टीम में कोई बैकअप ओपनर नहीं है, लेकिन शुभमन गिल को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि वह आरसीबी और भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं।

प्लान ए : रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करें?

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को टी-20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करना चाहिए, क्योंकि दोनों ने पहले भी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है। रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 14 मैचों में ओपनिंग करते हुए 32.08 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए।

वहीं यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इसके बाद उन्होंने टेस्ट और T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहीं आईपीएल 2024 के सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 31 की औसत और 155.91 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए।

प्लान बी : भारत के लिए रो-को पारी की शुरुआत करें ?

विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। इस दौरान उनका औसत 61.75 है और स्ट्राइक रेट 154.70 का है। उन्होंने आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए पांच अर्धशतक और एक शतक बनाया।

वहीं रोहित भी अच्छे फॉर्म में हैं। बता दें कि रोहित और विराट ने T20I क्रिकेट में सिर्फ एक बार पारी की शुरुआत की है, वो भी 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ। दोनों ने इस दौरान सिर्फ 9 ओवर में 94 रनों की साझेदारी कर डाली। दोनों ने अर्धशतक जड़े। हालांकि, दुर्भाग्य से तब से इन दोनों ने एक साथ ओपनिंग नहीं की है।

इस तरह अगर भारत रोहित और यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करता है तो उन्हें लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसके अलावा अगर भारत कोहली के फॉर्म का फायदा उठाना चाहता है तो उन्हें रोहित के साथ मौका दिया जा सकता है।

আরো ताजा खबर

20 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. इंग्लैंड ने दूसरे महिला वनडे में भारत को 8 विकेट से हराया इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को हारने...

पूर्व भारतीय कोच ने शुभमन गिल को दी टीम को एकजुट करने वाली भाषा सीखने की नसीहत, पढ़ें बड़ी खबर

Shubman Gill (Photo Source: X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने शुभमन गिल की प्रशंसा करते हुए उन्हें कप्तान के रूप में एक बेहतर लीडर बनने और संवाद...

सुरेश रैना ने WCL 2025 से पहले चुनी वर्ल्ड प्लेइंग 11; विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों को नहीं दी जगह

Suresh Raina, Virat Kohli and MS Dhoni (image via X)बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज और 2011 विश्व कप विजेता सुरेश रैना वर्तमान में WCL (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स) 2025...

SM Trends: 19 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

AB De Villiers and Chris Gayle _(Image Credit- Twitter X)वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड का 2025 का संस्करण बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर 18 जुलाई से खेला जा रहा है।...