
Virat Kohli and Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। बता दें, इन दोनों ही टीमों ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की है। ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को मात देकर सुपर 8 में क्वालीफाई किया जबकि भारत ने अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की।
इन दोनों ही टीमों के बीच 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा। ब्रैड हॉग ने भविष्यवाणी की है कि यह दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश करेगी और सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी अपनी जगह बनाएंगी।
ब्रैड हॉग ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, ‘सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया और भारत को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना होगा और आप उम्मीद लगा सकते हैं कि यह दोनों टीमें इन दोनों के खिलाफ जीत दर्ज जरूर करेगी। इसके बाद सेमीफाइनल में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया अपनी जगह बनाएंगी। ऐसी भी उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाए।’
सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया भारत को मात दे सकते हैं: ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 का मुकाबला काफी अच्छा होगा। वेस्टइंडीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा मदद है। हालांकि भारत ने अभी तक न्यूयॉर्क में मैच खेला है और इसकी वजह से उन्हें यहां थोड़ी परेशानी हो सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद से ही भारतीय बल्लेबाजों का लय भी काफी खराब रहा है।
मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मैच को अपने नाम कर लेगा। हालांकि इस मैच में की दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।’
भारत की ओर से अभी तक गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया है लेकिन बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। हालांकि अब टूर्नामेंट महत्वपूर्ण स्थिति पर आ गया है और यहां से भारत के लिए सभी मैच जीतना बेहद जरूरी है।
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

